{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Cet  2025 Braking : सीईटी अभ्यर्थियों सरकार ने दिया तोहफा, मुफ्त यात्रा की मिलेगी सुविधा, यहां टिकट करें बुक 

महिला परीक्षार्थियों के साथ एक अभिभावक भी फ्री में कर सकेगा यात्रा 
 

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली तृतीय श्रेणी पदों की सीईटी परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। खासकर महिला परीक्षार्थियो को बड़ी राहत दी है। जहां पर पुरुष परीक्षार्थी अकेले मुफ्त में सफर कर सकेंगे, वहीं महिला परीक्षार्थियो के साथ परिवार का एक सदस्य फ्री में सफर करेगा

परीक्षा के दिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद रहेंगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस घर छोड़ने के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी परीक्षार्थियों का हर सम्भव सहयोग करें।

किसी भी रूप से परीक्षार्थियों को परेशानी न हो। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी मंडलायुक्त, जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। राजेश खुल्लर ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।

परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा। 26 व 27 जुलाई को जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों अवकाश न दिया जाए। यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश दिया गया है तो उसे भी कैंसिल किया जाए।  

मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। सभी जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला वार सुविधा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। यदि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी आती है तो वो उस नंबर पर संपर्क कर सकेगा।

उन्होंने इन नंबरों को जल्द जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें। यदि वहां किसी भी प्रकार की कमी है तो समय पर उस कमी को दूर किया जाए।

महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सहायक को भी मुफ्त यात्रा सुविधा

अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पहुंचाने व वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। प्रातःकालीन सत्र की परीक्षा के लिए समय प्रातः 10:00 बजे से 11:45 बजे तथा सायंकालीन सत्र के लिए 15:00 बजे से 16:45 बजे निर्धारित किया गया है।

राज्य परिवहन द्वारा प्रातःकालीन सत्र के लिए प्रातः 07:30 बजे तक एवं सायं सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के निकटतम बस अड्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निकटतम बिंदुओं तक निशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रतिदिन लगभग 9000 साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी। अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं।