CET Update : सीईटी को लेकर आया अपडेट, सीएम ने बैठक लेकर यह दिए आदेश, इस माह में होगी परीक्षा
हरियाणा में ग्रुप सी के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सीईटी की परीक्षा जल्द ही आयोजन होने वाला है। परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने व उसका परिणाम जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को अधिकारियो की बैठक ली। सरकार परीक्षा जुलाई माह में ही करवाने की तैयारी कर रही है।
इसमें बैठक में सीईटी की परीक्षा को जल्द करवाने के आदेश दिए और परीक्षा को लेकर सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए सीईटी की परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा मजबूत होनी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो।
सरकार का ये उद्देश्य है कि ये एग्जाम बिना नकल के हो। इस एग्जाम में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। सीएम ने कहा इस टेस्ट को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। सरकार का मकसद पारदर्शी तरीके से परीक्षा करवाना है। पिछले 11 साल में बीजेपी सरकार ने हरियाणा में युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी दी है, जिससे भाजपा सरकार को लेकर युवाओं में विश्वास बढ़ा है।
परीक्षा के लिए आए रिकार्ड आवेदन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ली बैठक में सामने आया कि सीईटी परीक्षा के लिए रिकार्ड आवेदन आए हैं। सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश के साढ़े 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा को एग्जाम की डेट का ऐलान इसी हफ्ते होने के आसार हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सीईटी परीक्षा जुलाई में ही कराने की तैयारी की है। इसके लिए साढ़े 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।