यूपी की स्कूलों में अनिवार्य होगा ' वंदे मातरम ' का गायन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है इस आशय की घोषणा
Nov 11, 2025, 10:24 IST
RNE Network.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश की सभी स्कूलों में ' वंदे मातरम ' का गायन अब नियमित व अनिवार्य रूप से कराया जायेगा।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित एकता यात्रा के शुभारंभ मौके पर उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का विरोध करने का कोई औचित्य नहीं, क्योंकि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। योगी ने कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है। इसमें किसी बदलाव का प्रयास सफल नहीं होने देंगे।