{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Punjab News : पंजाब के इस शहर में बनेंगे 12 टैक्सी स्टैंड, लाइसेंस किए जारी 

करीब दो सालों से लोगों ने टैक्सी स्टैंड रेगुलराइज करने के लिए आवेदन किए हुए थे
 

पंजाब में टैक्सी चलाने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पंजाब के मोहाली नगर निगम की ओर से शहर में 12 नए टैक्सी स्टैंड खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए हैं। नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि करीब दो सालों से लोगों ने टैक्सी स्टैंड रेगुलराइज करने के लिए आवेदन किए हुए थे।

जिन्हें लोकल बॉडीज विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा था। अब लोकल बॉडीज विभाग से मंजूरी आने के बाद इन टैक्सी स्टैंड को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। मेयर ने कहा कि शहर की मार्केट्स में टैक्सी स्टैंड के लाइसेंस जारी करने से एक तो इन लोगों को रेगुलाइज कर दिया गया है वहीं नगर निगम की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

नगर निगम जिन टैक्सी स्टैंड को परमिशन देते हुए लाइसेंस जारी किए गए हैं वो शहर की मार्केट्स में बनाए जाने हैं। प्रति टैक्सी स्टैंड को अपने यहां पर दस गाड़ियां खड़ी करने की परमिशन होगी, लेकिन वहीं दूसरी शहर की मार्केट्स एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि मार्केट्स में पहले ही पार्किंग की समस्या है।

शाम के समय लोगों को गाड़ियां खड़ी करने की भी जगह नहीं मिलती है। ऐसे में अगर टैक्सी स्टैंड स्थापित कर दिए जाते हैं तो लोग अपने वाहन कहां पर खड़े करेंगे। नगर निगम को इन सब चीजों का ध्यान रख निगम को कोई फैसला लेना चाहिए।

इन स्टैंड को मिली परमिशन

पाबला टैक्सी स्टैंड, सेक्टर-80
न्यू बैदवान टैक्सी स्टैंड, सेक्टर-69
दीप टैक्सी स्टैंड, सेक्टर-79
दशमेश टैक्सी स्टैंड, सेक्टर-78
हरजीत टूर एंड ट्रेवल, सेक्टर-69
सिंह टैक्सी स्टैंड, फेज-उए
खालसा टैक्सी स्टैंड, फेज-6
पंजाब टूर एंड ट्रैक्ल, सेक्टर-71
पंजाब टैक्सी स्टैंड, फेज-2
गडांग टैक्सी स्टैंड, सेक्टर-78
फ्रेंड्स टैक्सी स्टैंड, सेक्टर-68

हर साल करीब 30 लाख रुपए की आय होगी

मेयर ने कहा कि इससे पहले भी शहर में 14 टैक्सी स्टैंड थे। अब 12 नए टैक्सी स्टैंड के लिए लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। वहीं अगर टैक्सी स्टैंड के किराए की बात की जाए तो प्रति टैक्सी स्टैंड 10 हजार रुपए प्रति माह किराया लिया जाता है।

इस प्रकार से अब नगर निगम को हर साल करीब 30 लाख रुपए की आय होगी। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को भी बेहतर टैक्सी सुविधाएं मिलेंगी और टैक्सी चालक भी नियमों के अनुसार काम करेंगे।

अवैध कब्जे भी हटेंगे

फिलहाल शहर की सभी मार्केट्स में टैक्सी चालक बिना किसी परमिशन के ही अवैध कब्जे कर टैक्सी स्टैंड बनाकर बैठे हुए थे। ऐसे में जहां टैक्सी स्टैंड मालिकों द्वारा अवैध कब्जे कर निगम की जमीन पर कब्जा किया हुआ था।

वहीं, इनके द्वारा कोई किराया न दिए जाने के लिए चलते नगर निगम को आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। अब जहां अवैध कब्जे हटेंगे वहीं दूसरी तरफ निगम को आर्थिक लाभ भी होगा।