खाटू श्याम के 19 घन्टे बंद रहेंगे दर्शन, 26 को विशेष सेवा - पूजा एवं तिलक होगा
Nov 21, 2025, 08:58 IST
RNE Network.
सीकर के खाटूश्यामजी स्थित श्याम मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन करने हर दिन देश भर से श्रद्धालु आते है। श्री श्याम प्रभु के मंदिर में 19 घन्टे तक भक्तों को श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
श्री श्याम प्रभु के मंदिर में 26 नवम्बर को विशेष सेवा - पूजा एवं तिलक आयोजन के चलते आम श्रद्धालुओ के ये दर्शन बंद रहेंगे। श्री श्यान मंदिर कमेटी के अनुसार 25 नवम्बर रात्रि 10 बजे से 26 नवम्बर शाम 5 बजे तक आम दर्शन बंद रहेंगे। इस अवधि में मंदिर परिसर में विशेष पूजा - विधि, तिलक अनुष्ठान और पारंपरिक सेवाएं सम्पन्न कराई जायेगी।