{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Demolished Illegal Construction : हरियाणा के इन 100 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, दुकानों पर चस्पाए नोटिस 

हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम की तरफ से बड़ी कार्रवाई करने वाली है। जहां पर रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को गिराने के लिए 100 दुकानों पर एक साथ बुलडोजर चला के आदेश दिए है। इसके लिए नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है
 

हरियाणा सरकार अवैध निर्माण व कब्जों को लेकर सख्त हो गई है। जहां पर सरकार की तरफ से शहरों के अंदर व बाजारों में अवैध तरीके से किए गए निर्माण को गिराने के आदेश दिए है, ताकि अवैध निर्माण के कारण लग रहे जाम से राहत मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम की तरफ से बड़ी कार्रवाई करने वाली है।

जहां पर रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को गिराने के लिए 100 दुकानों पर एक साथ बुलडोजर चला के आदेश दिए है। इसके लिए नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है और उन दुकानों के खाली करने के आदेश दिए है। अगर दुकानों को खाली नहीं किया तो दुकानदारों को नुकसान की खुद ही भरपाई करनी होगी।

अचानक ही नोटिस चस्पाने से बाजार में हड़कंप मच गया, क्योंकि काफी दुकानदार लंबे समय से किराये की दुकान में बैठे हुए थे। जहां इन दुकानों पर मालिकाना हक जताने वालों को दुकान गिरने का डर सता रहा है, वहीं इसमें दुकान चलाने वाले दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है। 

नगर निगम फरीदाबाद के अनुसार शहर के रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से लेकर ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास तक दुकानें बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी दुकानें गांधी कॉलोनी में आती हैं। NIT-पांच भगत सिंह चौक से लेकर यह सड़क चार लेन हैं, लेकिन आगे चलकर यह सड़क संकरी हो गई है।

जमीन कब्जा करके दुकानें बनाईं फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की इमारत को नए सिरे से तैयार किया जाएगा, जिसकी वजह से अब रेलवे रोड को भी चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शुरू किया गया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया था, लेकिन अब इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

नगर निगम की जांच में पता लगा है कि रेलवे की जमीन पर कब्जा करके दुकानें बनाई गई हैं। कब्जा हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दुकानों पर नोटिस भी लगा दिए हैं। नोटिस लगने के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसे लेकर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि वह 40 साल से यहां पर दुकान चला रहे है और उनके रोजगार ही खत्म हो जाएगा। इन दुकानों की रजिस्ट्री भी उनके नाम पर है।

कई दुकानदार कह रहे है कि पहले वह किराये पर दुकान चलता थे, लेकिन अब इन दुकानों को खरीद लिया है और रजिस्ट्री भी करवाई हुई है। लोगों का कहना है कि नगर निगम 85 फीट जमीन लेना चाहता है, लेकिन यहां पर 35 से 40 फीट तक जमीन पर सड़क बनाई गई है, संभावना है कि आने वाले दिनों में निगम यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सकता है।