Domestic Airport : हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, उड़ान भरने का रास्ता हुआ साफ
हरियाणा में हिसार के बाद दूसरे डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिली है। डोमेस्टिक एयरपोर्ट अंबाला में बनकर तैयार हो चुका है। अंबाला छावनी में 20 एकड़ में बनकर तैयार हुए डोमेस्टिक एयरपोर्ट से उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है। अब सिविल एविएशन अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी करेगा, जिसके बाद यहां से उड़ानों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सिविल एविएशन की हरी झंडी के बाद ही आधिकारिक रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उद्घाटन के लिए पत्र लिखा जाएगा।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में अंबाला एयरपोर्ट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री अनिल विज की डोमेस्टिक एयरपोर्ट को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से ही रक्षा मंत्री को विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट की बिल्डिंग दिखाई। दूसरी ओर विज की सुरक्षा में सेंध लगने के मामले में भी जांच बैठाने की तैयारी है।
रक्षा मंत्री के साथ ही विज उनके चापर एमआई-17 में कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गए। हालांकि विज का कुरुक्षेत्र दौरा नहीं था, लेकिन रक्षा मंत्री के आग्रह पर वे साथ चले गए। कुरुक्षेत्र में विज की सुरक्षा में सेंध का मामला भी सुर्खियों में आ गया। जैह सुरक्षा होने के बावजूद यह चूक सामने आई है। वीडियो में साफ दिख रहा है एक भी पुलिस कर्मी साथ नहीं है, ऐसे में धक्का या कोई भी अनहोनी हो सकती थी। अब इस मामले में जांच भी बिठाई जा सकती है।
20 एकड़ में बनकर तैयार है डोमेस्टिक एयरपोर्ट
अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। यह हवाई अड्डा वायुसेना स्टेशन के पास 20 एकड़ जमीन पर बना है। इसके लिए सरकार ने रक्षा संपदा कार्यालय को 133 करोड़ रुपये जमीन ट्रांसफर के लिए दी थी। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए एयरफोर्स स्टेशन के रनवे का ही उपयोग किया जाएगा।
यह एयरपोर्ट तैयार है और लगेज स्कैनर मशीनें इंस्टाल की जा चुकी हैं। यही नहीं सुरक्षाकर्मी तक यहां पर तैनात हैं। इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट का काम पूरा है। यहां से अयोध्या के लिए उड़ान भरने की तैयारी है, जबकि जम्मू, लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए भी उड़ान की तैयारी है।