{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Traffic Advisory : हरियाणा, राजस्थान के वाहन चालक ध्यान दे, दिल्ली के यह मार्ग रहेंगे बंद 

दिल्ली पुलिस ने कई जगह पर ट्रैफिक डायवर्जन किया
 

हरियाणा व राजस्थान से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण समाचार है। दिल्ली में कई प्रमुख मार्गों को अगले आठ दिनों के लिए बंद कर दिया है। इस रास्तों से अधिकतर हरियाणा व राजस्थान के लोग दिल्ली में प्रवेश करते है। इसलिए वाहन चालकों को अब दूसरे रास्तों से जाना पड़ेगा।

इसलिए दिल्ली जाने से पहले  यह जानकारी जरूर दुरुस्त कर रहे ले, नहीं तो जाम में फंसने के साथ समय की बर्बादी होगी, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने यातायात बाधित नहीं हो, इसके लिए इन मार्गों को बंद कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने यह फैसला कावड़ यात्रा को देखते हुए लिया है। सावन माह आते ही दिल्ली व एनसीआर में कावड़ियां की संख्या बढ़ जाती है। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगह पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 23 जुलाई तक  कालिंदी कुंज और आसपास के इलाकों में बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए वाहन चालकों को दूसरे विकल्पक रास्तों का प्रयोग करना पड़ेगा। शिवभक्त कावड़ लेकर नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान की तरफ जाते है।

तीन राज्यों के कावड़ियां इस रास्ते से निकलने के कारण ज्यादा भीड़ हो जाती है और वाहनों का आवागमन होने के कारण यहां पर हादसे होने का डर बना रहता है। 

दिल्ली के यह रास्ते 23 जुलाई तक रहेंगे बंद 

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक ब्रांच की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 23 जुलाई तक कुछ रास्तों से वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। इसमें कालिंदी कुंज और वहां के आसपास के इलाकों में डायवर्जन लागू रहेगा। कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर आगरा नहर रोड के जाने वाला आधा मार्ग बंद रहेगा। साथ ही कालिंदी कुंज से नोएडा रोड का आधा कैरिजवे पर भी ट्रैफिक बंद किया गया है। 

इन रास्तों का प्रयोग करें वाहन चालक 

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार हरियाणा व राजस्थान की तरफ से आने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। दिल्ली से नोएडा जाने के लिए कालिंदी कुंज मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालक डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग से निकल सकते है।

इसके अलावा कालिंदी कुंज-नोएडा रोड का एक मार्ग बंद रहेगा। ऐसे में फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए वाहन चालकों को बदरपुर से आश्रम और डीएनडी हुए मथुरा रोड से निकल सकते हैं।