{"vars":{"id": "127470:4976"}}

असम में डीएसपी संदीपन गर्ग को निलंबित किया, गर्ग जुबिन के चचेरे भाई, संदिग्ध मौत मामले में है गिरफ्तार

 

RNE Network.

सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार उनके चचेरे भाई और असम पुलिस में डीएसपी संदीपन गर्ग को निलंबित कर दिया गया है। 
 

जुबीन की  19 सितम्बर को स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हुई थी। संदीपन को गुवाहाटी सीआईडी दफ्तर से गिरफ्तार कर सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उन पर हत्या, साजिश और लापरवाही से मृत्यु का मामला दर्ज है। इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है।