{"vars":{"id": "127470:4976"}}

power connection cut : हरियाणा में इन बिजली उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन, कैथल में 27 टीमों का किया गठन

हरियाणा में बिजली निगम उन उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटने वाली है, जिन्होंने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। बिजली निगम की तरफ से इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का मेगा प्लान तैयार किया है।
 

हरियाणा में बिजली निगम उन उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटने वाली है, जिन्होंने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। बिजली निगम की तरफ से इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का मेगा प्लान तैयार किया है। जहां पर इन उपभोक्ताओं की निगम की तरफ से लिस्ट बना ली है और जिला स्तर पर इन बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की योजना बनाई है।

जहां पर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर इन लोगों के बिजली कनेक्शन को काट देगी और बाद में बिजली चोरी नहीं करे, इसके लिए औचक निरीक्षण किए जाएंगे। इसी कड़ी में कैथल जिले में निगम की तरफ से 27 टीमों का गठन किया गया है। जहां पर निगम की टीम गांव-गांव जाकर बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का काम करेगी।

आपको बता दे कि कैथल जिले में कुल 37,681 बकायेदार उपभोक्ताओं की पहचान की गई है, जिन पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। तय समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं करने पर इन सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए निगम ने 27 टीमें बनाई हैं, जो घर-घर जाकर कनेक्शन काटने का काम करेंगी। जिले में 37,681 उपभोक्ताओं का कुल बकाया 133 करोड़ रुपये है और इन्हें डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है। लंबे समय से बकाया राशि जमा न होने के कारण विभाग को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार नोटिस जारी करने और अपील करने के बावजूद उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किए, जिसके चलते अब यह कार्रवाई की जा रही है।

बिजली निगम कैथल के एसई सोमबीर भालोठिया ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिल का भुगतान करें। बकाया बिल न भरने पर कार्रवाई के लिए टीम फील्ड में उतर गई है।