{"vars":{"id": "127470:4976"}}

शहरी सेवा शिविर 2025” की शुरुआत, 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में आयोजन

 

RNE Network.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में “शहरी सेवा शिविर 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को शिविरों के माध्यम से एक ही स्थान पर त्वरित और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराना है।

आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों में नागरिकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ भी आमजन तक सरल और सुगम तरीके से पहुँचाया जाएगा।

मुख्य शिविर स्थल निम्न होंगे:

• कार्यालय वृत्ता, सेक्टर-05, प्रताप नगर, प्रताप प्लाज़ा के पास, टोंक रोड़, जयपुर

• कार्यालय वृत्ता, सेक्टर-12, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, जयपुर

• कार्यालय वृत्ता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, जयपुर

• कार्यालय वृत्त, अलवर – बस स्टैण्ड के पास, मनु मार्ग, प्रताप नगर कॉलोनी, अलवर

• कार्यालय वृत्त, कोटा – सीएडी सर्किल, कोटा

• कार्यालय वृत्ता, जोधपुर – राजस्थान पत्रिका ऑफिस के पास, सेक्टर-08, कुड़ी भगतासनी

• कार्यालय वृत्त-गा, जोधपुर – सेक्टर-11, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर

• कार्यालय वृत्त, बीकानेर – सेक्टर-04, मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर

• कार्यालय वृत्त, उदयपुर – सेक्टर-11, सलूम्बर सर्किल, हिरणमगरी, उदयपुर

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, अजमेर – वैशाली नगर, अजमेर

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, भरतपुर – रिको इंडस्ट्रियल एरिया, भरतपुर

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, भिवाड़ी – चन्नी ट्रेड सेंटर, रिको इंडस्ट्रियल एरिया, भिवाड़ी

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, भीलवाड़ा – सी 289-290, आर.के. कॉलोनी, भीलवाड़ा

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, नागौर – डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलोनी, बालवा रोड, नागौर

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, हनुमानगढ़ – 9/58-59, हनुमानगढ़

• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, झुंझुनू – 2/3-4, पुरानी कॉलोनी, चुरू रोड, झुंझुनू

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा शिविरों में आवासीय योजनाओं, भवन निर्माण अनुमति, लीज़ कन्वर्ज़न, नामान्तरण, बकाया निस्तारण सहित अन्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।