{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New flyover : बदलेगी इस शहर की तस्वीर, जयपुर-रेवाड़ी रेलवे लाइन सहित 4 नए फ्लाईओवर बनेंगे

फ्लाईओवर बनने के बाद दिल्ली रोड से हो जाएगी सीधी कनेक्टिविटी 

 

सरकार द्वारा रेलवे फाटकों को मानव रहित करने के लिए लगातार ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण किया जारहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के रेवाड़ी में जयपुर-रेवाड़ी रेलवे लाइन सहित शहर में 4 नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। पहले यहां तीन पुलों का प्लान था, लेकिन अब कर्नल राव रामसिंह चौक पर भी फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव शामिल कर लिया गया है।

तीन फ्लाईओवर तो विभिन्न चौकों के ऊपर से ही बनाए जाएंगे, लेकिन एक पुल (रेलवे ओवरब्रिज) कंटेनर डिपो के रेवाड़ी-जयपुर लाइन पर बनेगा। पास इस पुल की फिजिब्लिटी (संभावनाएं) जांचने के लिए रेलवे और हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआरडीसी) की टीमें संयुक्त दौरा कर चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार पुल निर्माण में किसी प्रकार की अड़चन नहीं है।

विशेष बात ये है कि इस पुल के बनने के साथ ही परशुराम कॉलोनी से होते हुए शाहजहांपुर तक रोड का निर्माण भी होगा। वर्षों पहले से इसकी जमीन अधिग्रहित है। सड़क के बनने से शहर के अंदर के बाईपास की लंबाई भी करीब 1 किलोमीटर बढ़ जाएगी।

वहीं, शहर में जाम की बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। आने वाले 25-30 वर्षों तक के लिए यह बड़ी राहत होगी। भविष्य में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए इन पुलों की योजना तैयार की गई है। दो आउटर बाईपास पहले ही तैयार हो चुके हैं। 

कनेक्टिविटी  जाल बिछ जाएगा 

झज्जर रोड पर गोकलगढ़ के निकट से ही महेंद्रगढ़ रोड को पार करते हुए नारनौल रोड (एनएच-11) तक नया बाईपास बन चुका है। कंटेनर डिपो के पास ओवरब्रिज बनने से रेवाड़ी-शाहजहांपुर स्टेट हाइवे तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।

अभय सिंह चौक व पायलट चौक भी इस बाईपास पर होगे, जहां पुल बनने से ट्रैफिक निर्बाध चलेगा। एनएच-11 से एनएच-352 तक 14 किमी. का आउटर बाईपास तैयार हो चुका है। कंटेनर डिपो के आरओबी से बाईपास के अंदर नया बाईपास मिल जाएगा।