Demolished Building : हरियाणा पुलिस का बदमाशी पर कड़ा प्रहार, बुलडोजर चलाकर भवन को किया ध्वस्त
हरियाणा पुलिस अपराध से दहशत फैलाने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटने की शुरुआत कर दी है। जिन अपराधियों ने आम लोगों में डर बनाया हुआ है, उनको कम करने के लिए उनकी संपत्तियों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को गुरुग्राम पुलिस एक शातिर अपराधी की संपत्ति को बुलडोजर चालकर उसको नष्ट कर दिया और जनता को संदेश दिया कि ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं है।
वहीं अपराध की दुनिया में शामिल लोगों बड़ा संदेश दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को भोंडसी क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी (39 वर्ष) की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार नरेंद्र उर्फ सोनू राठी अपराध की दुनिया में वर्ष 2011 से सक्रिय है। जहां पर बिजनेसमैन व आम लोगों को डर दिखाकर वारदात को अंजाम देता है।
उसके खिलाफ आपराधिक रंजिश, गैंगवार, पैसों के लेन-देन एवं वर्चस्व को लेकर गंभीर विवाद चला आ रहा था। सोनू राठी ने पुरानी रंजिश के चलते 16 नवंबर 2019 को गांव अलीपुर में अशोक राठी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि यह मामला उनका अदालत में विचाराधीन है।
अशोक राठी की हत्या के पश्चात आरोपी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी ने अपने साथियों सलीम, रोहित उर्फ बॉबी व अन्य के साथ मिलकर गिरोह की शुरुआत कर दी। जहां पर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त, व्यापारियों से रंगदारी व फिरौती, अपहरण, हत्या व हत्या के प्रयास, पुलिस की पार्टी पर हमला करने व अवैध कब्जे के कई मामले सामने आ चुके है।
उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 19 मामले दर्ज हैं। अपराधी की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने आज जेसीबी की मदद से उसकी प्रॉपर्टी को ध्वस्त कर दिया। जहां पर पुलिस ने इस कार्रवाई से दूसरे बदमाशों को भी संदेश दिया है कि अगर वह अपराध करेंगे तो उनकी संपत्तियों को ध्वस्त करने से पुलिस पीछे नहीं हटेगी।