Ghee Cheese cheaper : अमूल, मदर डेयरी, वेरका के बाद वीटा ने दी लोगों को बड़ी राहत, घी, पनीर के रेट घटाएं
देश की प्रमुख दुग्ध कंपनियों ने लोगों को रेट में गिरावट करके बड़ी राहत दी है। देश की प्रमुख दुग्ध कंपनी अमूल, मदर डेयरी, वीटा, वेरका, मॉडर्न डेयरी और क्वालिटी डेयरी ने घी, पनीर सहित अन्य दुग्ध उत्पादक के रेट में भारी गिरावट की गई है। इसका सीधा आम लोगों को लाभ मिलने वाला है।
हालांकि अमूल, मदर डेयरी, वीटा, वेरका, मॉडर्न डेयरी की तरफ से पहले ही रेटों में गिरावट कर दी थी और इसी कड़ी में हरियाणा सहकारी दुग्ध समिति वीटा ने घी, पनीर और दूध के दामों को कम कर दिया है। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कमी लाने पर लिया गया है।
वीटा द्वारा नई रेट लिस्ट जारी कर दी और यह सोमवार यानी 22 सितंबर से प्रभावी हो गई है। वीटा की तरफ से घी का रेट 30 रुपए प्रति लीटर तक घटा दिया गया है। वहीं पनीर के रेट में 15 रुपये कम कर दिए है। अब 350 रुपए किलो की बजाय अब 335 रुपए का मिलेगा। दूध के रेट भी 2 रुपए लीटर तक कम कर दिया गया है।
जींद वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ नरेंद्र धानिया का कहना है कि पनीर पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य और देसी घी पर 12 प्रतिशत से घटाकर जीएसटी 5 प्रतिशत तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मार्केट में कम रेट के साथ घी और पनीर पहुंच चुका है। अंबाला वीटा प्लांट के सीईओ राकेश कुमार कादियान और मार्केटिंग हेड नरेश कुमार ने बताया कि आज से नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई हैं। घी, दूध और पनीर कितने में मिलेगा।
जानकारी के अनुसार अमूल का 1 लीटर घी का पैकेट 650 की बजाय 610 रुपए में मिलेगा। मदर डेयरी घी का 1 लीटर पैकेट 675 की बजाय 645 रुपए में मिलेगा। अमूल पनीर 200 ग्राम 92 की बजाय 87 रुपये हो गया है।
मदर डेयरी पनीर का 200 ग्राम पैकेट 95 की बजाय 92 रुपए में मिल जाएगा। अमूल का फुल क्रीम दूध प्रति लीटर 77 की बजाय 75 रुपए में मिलेगा। अमूल और मदर डेयरी का 100 ग्राम बटर पैकेट 62 की बजाय 58 रुपए का हो गया है।