{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खिलाड़ियों की सरकार ने कर दी मौज, तीन करोड़ का कैश अवार्ड मिलेगा 

पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए की घोषणा
 
 

player cash award : हरियाणा हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने में आगे रहा है। जिला खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, वहीं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये का कैश अवार्ड दिया जा रहा है, लेकिन इसमें पैरा गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को वंचित रखा जाता था

लेकिन सरकार ने अब पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी दे दी और उनको भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह कैश अवार्ड की घोषणा कर दी । हरियाणा की नायब सैनी ने घोषणा की है कि पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये, कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये का कैश अवार्ड दिया जाएगा। 

प्रदेश के 13 खिलाड़ियों ने जीता था पदक 

पैरा एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा था। जहां पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में विभिन्न स्पार्धाओं में 13 पदक जीते थे। इसलिए सरकार ने इन खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देने के लिए 19 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये की राशि मंजूर की है। हालांकि 13 पैरा खिलाड़ियों के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों को भी 12 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा। 

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा खेल नीति बनाई गई है। बेहतर खेल नीति का परिणाम है कि आज प्रदेश के युवा विभिन्न खेलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे है।  पैरा खिलाड़ी प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ये खिलाड़ी न केवल देश के लिए पदक जीत रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा से एक मिसाल भी पेश कर रहे हैं। राज्य सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ खेल के दौरान चोटिल होने पर उनके इलाज का खर्च भी उठाती है।