{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana Cash Award : हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को देगी 51-51 हजार रुपये सम्मान राशि, जल्द करें आवेदन  

खिलाड़ियों को हरियाणा कैश अवॉर्ड पोर्टल पर आवेदन करना होगा
 
 

हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 51 हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए खिलाड़ियों को हरियाणा कैश अवार्ड पोर्टल पर सम्मान राशि के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये की राशि खिलाड़ी के बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

सरकार ने यह घोषणा उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए की गई है। इन खेलों में प्रदेशभर से विभिन्न खेलों के लिए 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरियाणा सरकार की घोषणा के तहत 400 खिलाड़ियों को सरकार 51-51 हजार रुपये की सम्मान राशि देगी। खेल विभाग ने खिलाड़ियों से हरियाणा कैश अवॉर्ड पोर्टल पर आवेदन करने को कहा है।

आवेदनों की जांच के लिए विभाग ने एक विशेष कमेटी का भी गठन किया था। अब खेल विभाग कमेटी सभी आवेदनों का निरीक्षण करेगी। उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था। 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 153 पदक जीते थे।

इनमें 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रदेश के कुल 689 खिलाड़ियों और करीब 200 स्पोर्ट स्टाफ ने भाग लिया था। अब पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सरकार की तरफ की तरफ से इन खिलाड़ियों को सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है, ताकि खिलाड़ियों का भविष्य के लिए प्रोत्साहन मिल सके। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा इन खिलाड़ियों को यह राशि देने की घोषणा की है।