Haryana Metropolis : हरियाणा का यह शहर बनेगा महानगर, इन 17 गांवों को महानगर में किया जाएगा शामिल
हरियाणा का पहला शहर महानगर बनने वाला है। इसके बाद महानगर की तर्ज पर शहर का विकास होगा। महानगर बनाने के दौरान शहर के अलावा आसपास के गांवों को शामिल किया जाएगा और उनका भी विकास महानगरों की तर्ज पर किया जाएगा। हरियाणा के हिसार शहर को महानगर में शामिल किया गया है। हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी एचएमडीए में शहर का विस्तार होगा।
शहर में नगर निगम की क्षमता के बाहर 5 किमी तक अर्बन एरिया के अलावा कंट्रोल एरिया भी एचएमडीए के नक्शे में शामिल होगा। अग्रोहा को भी एचएमडीए में शामिल किया जाएगा। हांसी के अलग जिला बनने के बाद इसे अब एचएमडीए से बाहर रखा जा सकता है, हालांकि इसका निर्णय सरकार स्तर पर होगा।
एचएमडीए के डीटीपी द्वारा हिसार शहर के कंट्रोल एरिया तक जिसमें करीब 17 गांवों का क्षेत्र भी शामिल होगा। अग्रोहा को भी नक्शे में लिया गया है। इन गांवों में हालांकि पंचायत ही रहेगी लेकिन यह एरिया मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधीन भी होगा। अग्रोहा और एयरपोर्ट के आसपास इंडस्ट्रियल हब विकसित होगा। एचएमडीए अथॉरिटी की मीटिंग जल्द रखी जाएगी। इसमें एचएमडीए की बाउंड्री निर्धारित की जाएगी। हांसी के अलग जिला बनने के बाद अब इसका एरिया एचएमडीए में होगा या नहीं इसका निर्णय सरकार के स्तर पर होगा।
बड़े प्रोजेक्ट्स और नेटवर्क तैयार होंगे
हिसार मेट्रोपॉलिटन एरिया के लिए एचएमडीए इंटीग्रेटिड योजना तैयार करेगा, ताकि शहर का प्लानिंग से विकास हो सके। जिसमें बिजली, पानी, सड़कें, जल प्रबंधन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स एचएमडीए के अधीन रहेंगे। ट्रैफिक प्लानिंग से शहर की सड़कों से वाहनों का लोड कम किया जाएगा। शहर में ग्रीन जोन भी प्लान होंगे।
इन गांवों को शामिल किया जाएगा महानगर योजना में
हिसार के साथ लगते गांवों को महानगर योजना में जोड़ा जाएगा। इन गांवों का विकास भी महानगर की तर्ज पर किया जाएगा। इसमें गंगवा, कैमरी, डाबड़ा, मिरकां, लाडवा, सातरोड कलां, सातरोड खुर्द, सातरोड खास, रायपुर, शिकारपुर, मिर्जापुर, तलवंडी राणा, धान्सू, जुगलान, बीड़ हिसार, टोकस और आर्य नगर गांवों का एरिया एचएमडीए में शामिल किया जाएगा।
एयरपोर्ट के निकट आईएमसी के पहले फेज का भी काम होगा शुरू
एयरपोर्ट के निकट इंटीग्रेटिड मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर आईएमसी के लिए भी करीब 1200 हैक्टेयर जमीन रिजर्व की गई है। इसके पहले फेज में 650 हैक्टेयर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इसके लिए करीब 1416 करोड़ रुपए का बजट खर्च किए जाने का प्रावधान है। यह प्रोजेक्ट एनआईसीडीसी और हरियाणा सरकार का ज्वॉइंट प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही कंसल्टेंसी एजेंसी भी हायर की जा रही है।
2024 में हुई थी हिसार एचएमडीए की घोषणा
हिसार एचएमडीए की घोषणा 30 जनवरी, 2024 को हुई थी। यह हरियाणा का पांचवां मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाया गया था। इससे पहले हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और सोनीपत में मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी हैं। इन महानगरों की तर्ज पर ही अब हिसार का विकास हो पाएगा। एचएमडीए की घोषणा के दो साल के बाद अब साल 2026-27 के बजट में हिसार एचएमडीए के लिए बजट की घोषणा हो सकती है। जल्द ही एचएमडीए में स्टाफ की नियुक्ति और इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शरू होगा।
एचएमडीए बनने से विकास तेज होगा, प्रोजेक्ट्स लगेंगे तो इंडस्ट्रियलिस्ट भी इधर आकर्षित होंगे
एचएमडीए बनने से शहर का विकास तेजी से होगा। हिसार में एयरपोर्ट भी है। इसका लाभ भी शहर को मिलेगा। इंडस्ट्रियलिस्ट भी इधर आकर्षित होंगे। मेट्रोपॉलिटन डिवलपमेंट अथर्थोरिटी के कारण पूरे एरिया का प्लानिंग से विकास हो पाएगा। शहर के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए अलग से बजट भी मिलेगा। यहां विकास के बड़े प्रॉजेक्ट्स, रोड, बिजली, पानी आदि के बड़े प्रोजेक्ट्स एचएमडीए ही तैयार करेगा।
एचएमडीए के शहर के चारों तरफ के अर्बन एरिया और आगे के गांवों का मैप बनाकर भी सरकार को भेजा हुआ था। बढ़ती आबादी और शहर के फैलाव के हिसाब से भविष्य को देखते हुए बड़े प्रोजेक्ट्स की उम्मीद है। हांसी को एचएमडीए में शामिल करने या न करने को लेकर सरकार स्तर पर ही निर्णय हो पाएगा।