{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana Roadways : हरियाणा के इस शहर से अयोध्या तक चलेगी रोडवेज बस, बच्चों व बुजुर्गों में किराया में विशेष छूट 

रोडवेज विभाग की तरफ से अयोध्या के लिए स्पेशल बस का संचालन किया है। रोडवेज विभाग की तरफ से जारी टाइमटेबल के अनुसार यह बस फरीदाबाद के एनआईटी मंगल सेन बस अड्डा से चलेगी।
 

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को हरियाणा रोडवेज की तरफ से विशेष सौगात दी है। जहां पर अयोध्या के लिए रोडवेज विभाग द्वारा स्पेशल बस चलाई है। रोडवेज विभाग द्वारा चलाई गई इस बस में बच्चों व वृद्धों को किराये में विशेष छूट दी जाएगी। दीपावली पर रामलाल के दर्शन करने वालों की संख्या बढ़ जाती है।

इसी को देखते हुए रोडवेज की तरफ से विशेष बस का संचालन फरीदाबाद से किया है। यह रोडवेज बस फरीदाबाद बस स्टैंड से चलगी और लगभग 12 घंटे के सफर के बाद यात्रियों को अयोध्या पहुंचा देगी। आपको बता दे कि यह बस सुपरफास्ट होगी और मुख्य बस स्टैंड पर ही इसका ठहराव होगा। 

फरीदाबाद से अयोध्या जाने वाली बस का यह रहेगा टाइम टेबल 

रोडवेज विभाग की तरफ से अयोध्या के लिए स्पेशल बस का संचालन किया है। रोडवेज विभाग की तरफ से जारी टाइमटेबल के अनुसार यह बस फरीदाबाद के एनआईटी मंगल सेन बस अड्डा से चलेगी। यह बस फरीदाबाद बस अड्डे से शाम चार बजे चलेगी और यह बल्लभगढ़, पलवल, आगरा, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। रोडवेज अधिकारियों की माने तो फरीदाबाद से अयोध्या की दूरी  653 किलोमीटर है और इस सफर को वह 12 घंटे में पूरा कर लेगी। 

फरीदाबाद से अयोध्या जाने वाली बस का किराया 

हरियाणा रोडवेज द्वारा फरीदाबाद बस अड्डे से शुरू की गई विशेष बस सेवा के लिए जहां रुट निर्धारित किया है। इसके अलावा किराया भी निश्चित किया है। बल्लभगढ़ बस स्टैंड के डीआई नरेंद्र राणा ने बताया कि फिलहाल इस बस को दीपावली पर्व को देखते हुए चलाया गया है, अगर नियमित रूप से सवारी मिलती रही तो इस बस को नियमित कर दिया जाएगा। यह बस नॉन-एसी है और बिल्कुल नई गाड़ी है। बल्लभगढ़ से अयोध्या का किराया 983 रुपए और लखनऊ तक का किराया 745 रुपए तय किया गया है।

बच्चों व बुजुर्गों को किराये में मिलेगी छूट 

रोडवेज डीआई नरेंद्र राणा ने बताया कि फरीदाबाद से अयोध्या तक चलने वाली बस में वह सभी रियायत लागू रहेगी जो हरियाणा में चलने वाली बसों में मिलती है। इस बस में तीन से 12 साल तक के बच्चों को आधा किराया देना होगा, जबकि 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी आधे किराए की छूट मिलेगी। सीट बुकिंग बस में ही की जाएगी।