{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana Agriculture : हरियाणा में कृषि क्षेत्र में होगा ऐतिहासिक डिजिटल बदलाव, शुरू होगा नया डिजिटल प्लेटफार्म 

हरियाणा कृषि क्षेत्र में एक ऐतिहासिक डिजिटल बदलाव की तैयारी कर रहा है। फसलों का अब डिजिटल सर्वे कराया जाएगा।
 

हरियाणा कृषि क्षेत्र में एक ऐतिहासिक डिजिटल बदलाव की तैयारी कर रहा है। फसलों का अब डिजिटल सर्वे कराया जाएगा। इतना ही नहीं, किसानों का पूरा रिकार्ड एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। किसान-रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) और डिजिटल क्राप सर्वे की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर यह योजना तैयार की गई है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डा. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में बताया कि लगभग एक करोड़ 78 लाख भूमि खंडों पर टीमों को सक्रिय करने की पूरी तैयारी है। किसान रजिस्ट्री कैंप एक जनवरी और डिजिटल क्राप सर्वे एक फरवरी से शुरू होगा। इससे किसानों और उनकी फसलों का एकीकृत, सटीक और पारदर्शी डेटा आधार तैयार किया जा सकेगा।

राजस्व एवं आपदा विभाग सभी आवश्यक डेटा केंद्रीय प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के साथ साझा कर चुका है। डिजिटल क्राप सर्वे पोर्टल अभी तक चालू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान-रजिस्ट्री पोर्टल 17 दिसंबर तक पूर्ण रूप से कार्यात्मक होना चाहिए। तीन प्रमुख परियोजना की एप्लिकेशन-भूमि सत्यापन, किसान पंजीकरण और रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर तक सुरक्षा आडिट पूरा कर एप स्टोर पर उपलब्ध करा दिए जाने चाहिए। सर्वे आफ इंडिया को शेष गांवों की ज्योमेट्री मैपिंग 16 दिसंबर तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

डा. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि किसान रजिस्ट्री सीधे पीएम-किसान योजना से जुड़ी होगी। किसान पंजीकरण के लक्ष्यों को समय पर पूरा करना अनिवार्य है। फील्ड स्टाफ जैसे पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक और अन्य टीमों तथा किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए। 20 दिसंबर तक तीन प्रमुख एप्लिकेशन का सुरक्षा आडिट पूरा होना है।

परियोजना की साप्ताहिक, द्वैमासिक और मासिक-तीन स्तर की समीक्षा। 1 करोड़ 78 लाख भूमि खंडों पर होगी सर्वे टीमों की तैनाती की जाएगी। एक जनवरी से शुरू किया जाएगा किसान-रजिस्ट्री शिविर लगाए जाएंगे। 1 फरवरी से शुरू होगा डिजिटल क्राप सर्वे, फिर मिलेगा लाभ। दिसंबर तक किसान-17 रजिस्ट्री पोर्टल पूर्ण रूप से कार्यात्मक करने का लक्ष्य। तक बचे गांवों की मैपिंग 10 जमा करेगा सर्व आफ इंडिया