Hansi District : हांसी जिले के पहले डीसी बना यह आईएएस अधिकारी, सरकार ने की नियुक्ति
हांसी को जिला बनाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति करना शुरू कर दिया है। दिसंबर माह में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हांसी को जिला घोषित किया था। हालांकि पहले ही हांसी पुलिस जिला घोषित किया हुआ है। जहां पर एसपी की नियुक्ति कई साल से हो रही है, लेकिन डीसी की नियुक्ति नहीं की गई थी, लेकिन अब पूर्ण जिला घोषित करने के बाद डीसी की भी नियुक्ति कर दी है।
हांसी का पहला डीसी बनने का सौभाग्य आईएएस राहुल नरवाल को मिला है। नरवाल की भी डीसी के तौर पर पहली नियुक्ति है। हांसी को जिले के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने की चुनौती अब डीसी राहुल नरवाल के उपर है। आईएएस अधिकारी राहुल नरवाल की सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश बुधवार को जारी किए। 16 दिसंबर को हांसी में हुई विकास रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी।
22 दिसंबर को नए जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई। डीसी नियुक्त होने से पहले राहुल नरवाल ग्रामीण विकास विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के निदेशक व विशेष सचिव और कॉन्फैड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
2016 बैच के आईएएस राहुल नरवाल को पहली पोस्टिंग 2019-20 में बेरी के एसडीएम के रूप में मिली थी। बाद में उन्होंने चरखी दादरी व भिवानी में बतौर एडीसी अपनी सेवाएं दीं। 2022 में वह पानीपत नगर निगम के कमिश्नर बने। वह फतेहाबाद में डीसी रह चुके हैं। नई नियुक्ति के आदेश जारी होते ही ज्वाइनिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं।