{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रयागराज में माघ मेले का शुभारंभ, संगम तट पर उमड़ी श्रद्धा की लहर

 

RNE Network.
 

आज से प्रयागराज में वार्षिक माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते देश के दूर-दराज़ इलाकों से बड़ी संख्या में कल्पवासी संगम में पुण्य स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 

मेले की पूरी अवधि के दौरान संगम तट पर वास करने वाले कल्पवासी यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कल्पवासी एक महीने तक कठिन नियमों का पालन करते हुए एक समय भोजन करते हैं और नियमित रूप से संगम स्नान के साथ भगवान की भक्ति, ध्यान एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। 
 

भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से माघ मेले में श्रद्धा, आस्था और साधना का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है।