{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Uttarakhand: चमोली जिले में एक लाख से अधिक लोगों को मिला अटल आयुष्मान योजना का लाभ

 

RNE Network.
 

राज्य सरकार की अटल आयुष्मान योजना चमोली जिले में लोगों के लिए बड़ी राहत बन रही है। वर्ष 2018 से अब तक जिले में 1 लाख 4 हजार 510 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इनके उपचार पर अब तक कुल 1 अरब 90 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
 

जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता के अनुसार जिले में अब तक 2 लाख 34 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के शुरू होने के बाद पहले वर्ष 865 लोगों को लाभ मिला था, जबकि 2024-25 तक यह संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुकी है।
 

जिले के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण, थराली, जोशीमठ, पोखरी और नंदानगर में पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। गौरतलब है कि अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा मिलती है।