Mp News : एसपी के इस जिले में बनेगा 300 बैड का नया अस्पताल, भवन का तैयार किया डिजाइन
एमपी के रतलाम में जिला अस्पताल परिसर में हो रहे नए भवन का निर्माण नई डिजाइन के अनुसार किया जाएगा। इसकी नई डिजाइन की स्वीकृति भी स्वास्थ्य आयुक्त से मिल चुकी है। पहले यह अस्पताल दो सौ बेड का बनाया जाना था किंतु नई डिजाइन के अनुसार इसमें तीन सौ बेड की व्यवस्था की गई है। यही नहीं इस अस्पताल के विस्तार का दूसरा चरण भी होना तय है।
यह दूसरा चरण बजट के अनुसार होगा। पहला चरण पूरा होने के बाद की स्थिति पर निर्भर करता है। नई डिजाइन के अनुसार काम शुरू होने से उम्मीद जागी है कि अब यह जल्द बन जाएगा। हालांकि निर्माण की धीमी गति पर मप्रगृनिमं के अफसर नाराजगी जता चुके हैं। रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत बनाए जाने वाला यह अस्पताल 50 करोड़ की लगात से जी प्लस श्री बनाया जाएगा। यानी यह तीन मंजिला होगा। यह योजना पहले चरण में है जिसमें दो सौ बेड, ओटी, इमरजेंसी, डॉक्टर्स कक्ष, ओपीडी, आईपीडी सहित तमाम सुविधाएं इस नए अस्पताल में उपलब्ध कराई जानी है।
आईपीएचएस मानक से बनेगा
अस्पताल का नया भवन इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टेंडर्ड (आईपीएचएस) के मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। अस्पताल भवन की नई डिजाइन को भी इसी के हिसाब से तैयार किया गया है। पहले कहीं भी नया निर्माण कर दिया जाता था किंतु अब ऐसा नहीं है।
इस तरह से होगा दो चरण में यहां काम
पहले अस्पताल भवन का निर्माण 13850 वर्गफीट में होना था। इस नक्शे का पेंच आने के बाद स्वास्थ्य आयुक्त के हस्तक्षेप किया और अब नया निर्माण 23398 वर्गफीट में होना है। पहले चरण में 13850 वर्गफीट में ही निर्माण होगा। इसके बाद दूसरे चरण में शेष 10 हजार वर्गफीट का अलग से प्रस्ताव भेजना होगा।
यह है रिडेंसीफिकेशन योजना
रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत जबलपुर की कंपनी समदडिया ग्रुप को गोल्डपार्क के लिए जमीन दी गई। इसके बदले ग्रुप 300 बेड का अस्पताल, 750 सीट का ऑडिटोरियम, 47 पुलिस आवास बनाया जाना है। यह कार्य समदड़िया ग्रुप ही करेगा
दो साल से अटका था निर्माण कार्य
नया अस्पताल पूर्व में बनी मर्चुरी, प्राइवेट वार्ड, बोहरा वार्ड और कर्मचारी आवास के साथ ही टीबी वार्ड वाले हिस्से को तोडक़र बनाया जा रहा है। नए निर्माण से पहले इन सभी को तोड़ दिया गया था। करीब दो साल पहले शुरू हुए इस कार्य में सालभर से ज्यादा समय तक इसकी ड्राइंग डिजाइन को लेकर ही मशक्कत चलती रही।
नई डिजाइन के अनुसार काम
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीनों में इसका नया नक्शा स्वीकृत करके भेज दिया था। इसी के अनुसार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि निर्माण एजेंसी के कार्य की गति धीमी है। इसके लिए कंपनी के कर्ताधर्ताओं को निर्देश भी दिए हैं कि वे जल्द काम शुरू करें जिससे लोगों को सुविधाएं मिल सके।
- आरएस केसरी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री मप्रगृनिमं