{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Namo India Project : हरियाणा के इस शहर में बनेगा राजस्थान-दिल्ली नमो भारत परियोजना का इंटरचेंज, प्रॉपर्टी रेट छुएंगे आसमान 

रेल परियोजना के तहत  फरीदाबाद में कनेक्टीविटी के तौर सार्वजनिक परिवहन सर्विस की कमी है। मौजूदा समय में गुरुग्राम जाने के लिए पहले दिल्ली के राजीव चौक या केंद्रीय सचिवालय जाना पड़ता है।
 

केंद्र सरकार की नमो भारत परियोजना का राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा के लोगों को सीधा फायदा मिलने वाले है। इस परियोजना की केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी है और इसकी डीपीआर को तैयार किया जा रहा है। जहां पर परियोजना की पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गई है।

यह परियोजना जहां से निकलेगी, वहां पर प्रॉपर्टी के रेट आसमान को छूने वाले है। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) द्वारा सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना के तहत हरियाणा में इंटरचेंज देने का निर्णय लिया है। जहां से इंटरचेंज से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा और इससे हरियाणा व राजस्थान की यूपी से भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। 

रेल परियोजना के तहत  फरीदाबाद में कनेक्टीविटी के तौर सार्वजनिक परिवहन सर्विस की कमी है। मौजूदा समय में गुरुग्राम जाने के लिए पहले दिल्ली के राजीव चौक या केंद्रीय सचिवालय जाना पड़ता है। इसके बाद मेट्रो चेंज करके गुरुग्राम और नोएडा पहुंचते हैं। जिसकी वजह से आधे घंटे का समय तय करने में लोगों को 2 से 3 घंटे लग जाते हैं।

कर्मचारियों को होगा फायदा महिलाओं को रात के समय कैब से गुरुग्राम जाने के लिए अक्सर असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ नोएडा के हवाई अड्डे के अगले महीने से शुरू होने की संभावना है, ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से फरीदाबाद की गुरुग्राम और नोएडा से कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

फरीदाबाद और गुरुग्राम में बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। नमो भारत ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी और फरीदाबाद की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।

FMDA के सीनियर अधिकारी का कहना है कि परियोजना को करीब 4 साल पहले तैयार किया गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और सर्वे की प्रक्रिया के चलते परियोजना को रोक दिया गया था। सीएम सैनी ने दिल्ली दौरे के वक्त केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके इस परियोजना को गति देने के लिए कहा था।