{"vars":{"id": "127470:4976"}}

National Highway : नरवाना से पंचकूला तक जाने वाला नेशनल हाईवे होगा चौड़ा, जमीन का होगा अधिग्रहण 

नरवाना से पंचकूला तक जाने वाला नेशनल हाईवे 152 को एनएएचआई द्वारा चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके चौड़ीकरण करने के लिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और जमीन के बदले किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
 

नरवाना से पंचकूला तक जाने वाला नेशनल हाईवे 152 को एनएएचआई द्वारा चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके चौड़ीकरण करने के लिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और जमीन के बदले किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके चलते अंबाला के गांव बिशनगढ़ में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

इसके लिए नेशनल हाईवे अथारिटी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है। इसके पास ही टोल प्लाजा है। इसी कारण 0.9714 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसके चौड़ीकरण से आवागमन में किसी तरह की रुकावट नहीं रहेगी।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3 क की उप-धारा (1) की ओर से जमीन अधिग्रहण के लिए प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया जाता है। जिसका समाधान हो जाने के बाद अंबाला जिले में एनएच 152 के जीरो किलोमीटर से लेकर 42 किलोमीटर तक के भू-खंड के निर्माण यानी चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति, जो उक्त भूमि में हितबद्ध है, उक्त अधिनियम की धारा 3 ग की उप-धारा (1) के अधीन भूमि के उपयोग पर राजपत्र में इस अधिसूचना पर अपनी आपत्ति प्रकट कर सकता है।

इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को लिखित रूप में रखी जाएगी। आपत्ति सुने जाने का अवसर दिया जाएगा। ऐसी आपत्तियों की सुनवाई के बाद तथा ऐसी जांच करने के पश्चात, यदि कोई होगी तो उसे सक्षम प्राधिकारी आवश्यक समझे, आदेश से या आपत्तियों को अनुज्ञात कर सकेगा। उक्त अधिनियम की धारा 3 ग की उप-धारा (2) के अधीन सक्षम प्राधिकारी की ओर से किया गया कोई भी आदेश अंतिम होगा। इस हाईवे के चौड़ा होने के बाद इस पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और वाहन चालक बिना किसी बाधा के सफर कर सकेंगे।एनएएचआई की तरफ से इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का टारगेट लिया है।