New Rail Line : बिछाई जाएगी 120 किमी लंबी नई रेलवे लाइन, इंदौर से होगी सीधी कनेक्टिविटी
मनमाड़-इंदौर के बीच में नई रेलवे लाइन का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने रेल पटरी बिछाने की तस्वीरें जारी की हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि मनमाड़ की ओर से परियोजना को लेकर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है। घुले जिले के बोरवीर क्षेत्र में लगभग 120 मीटर तक पटरी बिछाई जा रही है।
मनमाड़ इंदौर रेल संघर्ष समिति के मनोज मराठे ने बताया, परियोजना की प्रगति की जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य को दी गई है। मनमाड़ से इंदौर तक भूमि अधिग्रहण हो चुका है। केवल धार जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शेष है। आयोग अध्यक्ष ने धार कलेक्टर और वष्ठि अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आर्य ने कहा, वे अगले माह स्थल निरीक्षण करेंगे।
हवाई सर्वे का हो चुका टेंडर
हाल ही में रेलवे ने महू के 18 गांवों के 943 किसानों की 131.49 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी कर दावे-आपति बुलाए हैं। इसके बाद राशि अवॉर्ड और जमीन का कब्जा लेने की प्रक्रिया होगी। इसके बाद टेंडर व पटरियां बिछाने का काम शुरू होगा। इस में करीब 3 महीने लग सकते हैं।
309 किमी की बिछेगी पटरियां
शहर के लिए अहम इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट की गति तेज होने वाली है। दोनों राज्यों के 13 जिलों की भूमि अधिग्रहित होनी है। इंदौर से मुंबई 309 किमी की इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन के लिए 18 हजार 36 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी। इस लाइन से इंदौर न केवल मुंबई व दक्षिण से जुड़ेगा, बल्कि औद्योगिक कनेक्टिविटी भी मिलेगी।