{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New 6 Lane Expressway : हरियाणा में बनेगा 6 लेन नया एक्सप्रेस वे, एनएच 152 को जोड़ेगा एनएच 344 से 

हरियाणा को नया 6 लेन एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है। नए एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए एनएचएआई की तरफ से डीपीआर को तैयार किया जा रहा है
 

हरियाणा को नया 6 लेन एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है। नए एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए एनएचएआई की तरफ से डीपीआर को तैयार किया जा रहा है। डीपीआर के तैयार होने के बाद जमीन  का अधिग्रहण किया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत नेशनल हाईवे 152 से पिहोवा से होगी और यह यमुनानगर में जाकर नेशनल हाईवे 344 से जुड़ जाएगा।

इसके बाद नेशनल हाईवे 152डी से आने वाले वाहनों को आगे जाने के लिए नया एक्सप्रेस वे मिल जाएगा। पिहोवा से यमुनानगर तक सिक्सलेन एनएच अवार्ड हुआ है। एनएचएआई के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की डीपीआर पर काम किया जा रहा है। यह हाईवे पिहोवा में एनएच-152 से शुरू होगा और यमुनानगर के नजदीक एनएच-344 से जुड़ेगा। इससे पिहोवा, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर के बीच सड़क यातायात और कनेक्टिविटी को बड़ा लाभ मिलेगा।

पिहोवा से यमुनानगर की दूरी अभी करीब 73 किलोमीटर है। सिक्स लेन हाईवे बनने से यात्रा समय में कमी आएगी। वर्तमान में पिहोवा से यमुनानगर तक जाने में करीब ढाई से 3 घंटे लग रहे हैं, लेकिन सिक्स लेन हाईवे बनने से ये सफर एक से सवा घंटे तक सिमट जाएगा। महत्वपूर्ण यह है कि पिहोवा व कुरुक्षेत्र धार्मिक महत्व रखते हैं। इन धार्मिक स्थलों से यमुनानगर के रास्ते हरिद्वार व ऋषिकेश के बीच कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। बेहतर सड़क से श्रद्धालुओं को भी बड़ी सुविधा होगी।

जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र शहर के बीच की भीड़भाड़ को देखते हुए यह हाईवे शहर के बाहर से होते हुए कुरुक्षेत्र में एनएच-44 से भी कनेक्ट होगा। फिलहाल डीपीआर तैयार की जा रही है और डीपीआर के आधार पर ही अनुमानित लागत का एस्टीमेट तैयार होगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके सिन्हा ने बताया कि डीपीआर पर काम किया जा रहा है। अभी प्रोजेक्ट प्रारंभिक चरण में है और काम चल रहा है।