{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Homeopathic College : हरियाणा के इस गांव में आठ एकड़ में बनेगा नया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कॉलेज की ड्राइंग को मंजूरी के लिए पंचकूला स्थित आर्किटेक्ट ऑफिस भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये ड्राइंग मंजूरी के बाद अगले सप्ताह तक अम्बाला कार्यालय पहुंच जाएगी।
 

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में होम्योपैथिक पद्धति को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। जहां पर होम्योपैथिक के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए नए डाक्टर तैयार करने की योजना बनाई है। इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। यह कालेज अंबाला जिले के गांव चंदपुर में 8 एकड़ में बनाया जाएगा। प्रदेश के पहले राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण दिवाली से पहले शुरू करने पीडब्ल्यूडी ने तैयारी कर ली है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कॉलेज की ड्राइंग को मंजूरी के लिए पंचकूला स्थित आर्किटेक्ट ऑफिस भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये ड्राइंग मंजूरी के बाद अगले सप्ताह तक अम्बाला कार्यालय पहुंच जाएगी। इसके बाद तुरंत नया टेंडर जारी किया जाएगा और दिवाली से पहले निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

बता दें कि कॉलेज के निर्माण के लिए वर्ष 2021 में 35.92 करोड़ का टेंडर लगाया था। निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि के चलते इस टेंडर की लागत 5 करोड़ रुपए बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा, नए टेंडर में एजेंसी से तय समय पर काम पूरा करवाने की शर्तें भी शामिल की जाएंगी, ताकि पहले की तरह देरी न हो। पहले 2025 में कॉलेज में कक्षाएं शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब तक निर्माण ही नहीं हो पाया। वर्तमान में कॉलेज की भूमि पर केवल जंग खाए सरिए ही खड़े हैं।

12वीं के बाद छात्र करेंगे साढ़े 4 साल का बीएचएमएस कोर्स

कॉलेज निर्माण के बाद यहां 12वीं के बाद छात्र बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की पढ़ाई कर सकेंगे। साढ़े 4 साल के इस स्नातक कोर्स में होम्योपैथिक मेडिसिन, सर्जरी और आधुनिक चिकित्सा के बारे में शिक्षा दी जाएगी। कॉलेज में प्रतिवर्ष 100 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा, यहां सर्जरी विभाग, प्राइवेट वार्ड, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, एक्स-रे, योगा हॉल और अत्याधुनिक लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

लड़के-लड़कियों के अलग छात्रावास

कॉलेज भवन ग्राउंड प्लस 2 फ्लोर, अस्पताल भवन ग्राउंड प्लस 3 फ्लोर, लड़कियों का छात्रावास ग्राउंड प्लस 6 फ्लोर, लड़कों का छात्रावास ग्राउंड प्लस 6 फ्लोर, मकान 950, 1300 व 1900 वर्ग फुट के ग्राउंड प्लस 4 फ्लोर।

अगले सप्ताह फाइल मंजूरी के आसार

लोक निर्माण विभाग अम्बाला के एक्सईएन रितेश अग्रवाल ने कहा कि राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज की ड्राइंग मंजूरी के लिए आर्किटेक्ट ऑफिस भेजी गई है। अगले सप्ताह तक मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके बाद दिवाली से पहले टेंडर लगाने का प्रयास किया जाएगा और एजेंसी को तय समय पर काम पूरा करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

मात्र 10 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ

लोक निर्माण विभाग ने मार्च 2021 में 35.92 करोड़ रुपए का गर्ग एजेंसी को बिल्डिंग बनाने का टेंडर दिया था। एजेंसी ने मात्र 10 प्रतिशत काम करने के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया। इसके बाद एजेंसी का नाम एक घोटाले में आया तो विभाग ने 10 प्रतिशत के काम की पेमेंट नहीं दी। ऐसे में तब से कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।

ऐसे में जहां वर्ष 2025 में होम्योपैथिक कॉलेज में कक्षाओं सहित ओपीडी व आईपीडी की सुविधा शुरू होनी थी, वहीं पर आज जमीन पर केवल सरिए ही खड़े हैं। अभी टेंडर रीकॉल होने के बाद 3 साल में बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होगा। यानी वर्ष 2028 या 2029 में ही कक्षाएं शुरू हो सकेंगी।