{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Metro Line : हरियाणा में 10288 करोड़ रुपये से बनेगी नई मेट्रो लाइन, स्टेशन पर बनाए जाएंगे बड़े माल 

केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की संयुक्त रूप से बनाई जाएगी मेट्रो की नई लाइन 
 

हरियाणा में केंद्र सरकार के बजट से जहां नेशनल हाईवे का जाल बिछ गया है। वहीं एनसीआर एरिया में नई मेट्रो लाइन की सौगात मिलने वाली है। इससे हरियाणा से दिल्ली जाने के लिए लोगों का रास्ता आसान हो जाएगा। नई मेट्रो लाइन पुराने गुरुग्राम में बनाई जाएगी।

इस प्रोजेक्ट पर 10288 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह राशि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन के पास बड़े-बड़े माल बनाने की योजना भी बनाई है।

माल बनाने के प्रोजेक्ट पर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से जमीन की डिमांड की गई है। इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। पुराने गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू होने की जानकारी दी गई है।

28.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी 

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के लिए योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब पुराने गुरुग्राम में भी लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी। इससे गुरुग्राम के आसपास मौजूद गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रोजेक्ट के तहत पुराने गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबी लाइन का काम अगले माह शुरू होने की उम्मीद है। पुराने गुरुग्राम में मेट्रो बिछाने का काम तीन चरण में किया जाएगा। इसमें पहले चरण के काम को लेकर टेंडर लगा दिया है। 

पुराने गुरुग्राम में बनाए जाएंगे 27 स्टेशन 

पुराने गुरुग्राम में तीन चरण में होने वाले मेट्रो के विस्तार के लिए योजना पूरी हो चुकी है। इसके लिए गुरुग्राम में 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को घर के पास ही मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी।

प्रोजेक्ट के तहत पुराने गुरुग्राम में स्टेशन का निर्माण मिलेनियम सिटी सेंटर, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर 10, सेक्टर 37, गांव बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 101, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5 में किया जाएगा।