{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Passport Center : हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया पासपोर्ट केंद्र, मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा प्रस्ताव 

 

रेवाड़ी का मुख्य डाकघर जल्द ही हेड ऑफिस का दर्जा पा सकता है। डाक विभाग ने इसके लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मंजूरी मिलने पर रेवाड़ी में पासपोर्ट केंद्र स्थापित हो सकेगा, जिससे स्थानीय लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए नारनौल नहीं जाना पड़ेगा।

डाकघर की बिल्डिंग का विस्तार होगा, कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी और विभिन्न सेवाओं के लिए काउंटरों की संख्या में भी इजाफा होगा। नई पासबुक, एटीएम, पीएलआई (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस), क्लेम निपटारा और केवाईसी जैसे काम, जो अभी तक एक हफ्ते में होते थे। अगर मुख्य डाकघर को हेड ऑफिस बनाने को लेकर मंजूरी मिलती है, तो यह काम 1-2 दिन में ही रेवाड़ी में ही पूरे किए जा सकेंगे। अभी तक इन कामों को पूरा करने के लिए गुरुग्राम हेड क्वार्टर भेजा जाता है। इससे रोजाना डाकघर आने वाले हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

आजादी के पहले बना था रेवाड़ी में डाकघर

रेवाड़ी का डाकघर आजादी से पहले झज्जर चौक के पास स्थापित हुआ था। तब सारे काम हाथ से होते थे, और मनी ऑर्डर, पत्र व पत्रिकाएं भेजने का चलन था। 1991-92 में टेलीफोन बिल जमा करने के लिए सैकड़ों लोग कतार में लगते थे। उस समय रोजाना 4-5 हजार पत्र और मनी ऑर्डर डाकघर से गुजरते थे। अब पत्रों की संख्या कम हो गई है, लेकिन स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री पर लोगों का भरोसा कायम है।

1991 में जहां 100-150 रजिस्ट्रियां रोज होती थीं, वहीं अब 1500 से अधिक स्पीड पोस्ट प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं। पहले रजिस्ट्री पहुंचने में 5 दिन लगते थे, अब स्पीड पोस्ट 3 दिन में देशभर में पहुंच रहा है। डाक विभाग ने डिजिटल युग में कदम रखते हुए ऑनलाइन पेमेंट और ओटीपी आधारित डिलीवरी शुरू की है।

मुख्य डाकघर के हेड ऑफिस बनने से होगा हजारों लोगों को फायदाः एएसपी

एएसपी हेड क्वार्टर, गुरुग्राम जवाहर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी डाकघर को हेड ऑफिस बनाने को लेकर उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। इसे जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। अगर इसको लेकर मंजूरी मिलती है। तो यहां पासपोर्ट केंद्र बनाया जा सकेगा।

वहीं इस सेवा के साथ-साथ अन्य डाक सुविधाएं और सुलभ होंगी। स्पीड पोस्ट और डिजिटल सेवाओं पर लोगों का भरोसा दर्शाता है कि डाक विभाग आधुनिक जरूरतों के साथ कदम मिला रहा है। हेड ऑफिस बनने से रेवाड़ी क्षेत्र के डाक विभाग की सेवाओं से जुड़े हजारों लोगों को फायदा होगा।