{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Railway Line : पंजाब में बिछाई जाएगी 18 किमी नई रेलवे लाइन, जमीन का किसानों को मिलेगा ज्यादा मुआवजा 

नई रेलवे लाइन के बिछने के बाद राजपुरा व मोहाली रेलवे स्टेशन की दूरी 63 किलोमीटर घट जाएगी।  इस रेलवे लाइन की लंबे समय से डिमांड की जा रही थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। इस बाद रेलवे विभाग ने इसकी मंजूरी दी दे दी है। 
 

केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब को नई रेलवे लाइन की सौगात दी है। इस रेलवे लाइन के बिछने के बाद पंजाब का काफी हिस्सा राजधानी चंडीगढ़ से कटा हुआ है, लेकिन इस रेलवे लाइन के बनने के बाद चंडीगढ़ के साथ हरियाणा के साथ भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के राजपुरा और मोहाली से जोड़ा जाएगा।

इसके लिए 18 किमी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस नई रेलवे लाइन के बिछने के बाद राजपुरा व मोहाली रेलवे स्टेशन की दूरी 63 किलोमीटर घट जाएगी।  इस रेलवे लाइन की लंबे समय से डिमांड की जा रही थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। इस बाद रेलवे विभाग ने इसकी मंजूरी दी दे दी है। 

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। राजपुरा-मोहाली न्यू लाइन 18 किमी की है। यह 443 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। यह पूरा एरिया एक तरीके से राजधानी चंडीगढ़ से कटा हुआ था इसलिए 1960 से डिमांड आ रही थी कि इसे सीधे कनेक्ट करो।

 इसके साथ ही राजपुरा से मोहाली नई रेल लाइन की दशकों पुरानी मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे पूरे मालवा क्षेत्र से चंडीगढ़ के साथ रेल संपर्क और बेहतर होगा। यह रूट चंडीगढ़ को मालवा क्षेत्र- राजपुरा, पटियाला, संगरूर से जोड़ेगा।
 
18 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण 

रेलवे विभाग की तरफ से राजपुरा से मोहाली तक बिछने वाली नई रेलवे लाइन के लिए 443 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे जहां पर रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा, वहीं इस के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

इस रेलवे लाइन में जिन किसानों की जमीन आएगी, उनको ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे में जिन किसानों की जमीन इस रेलवे लाइन में आने वाली है, उनके ऊपर नोटों की बारिश होगी। इसके अलावा रेलवे लाइन बिछने के बाद व्यापार भी बढ़ेगा।