{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Railway Line :  नई रेलवे लाइन 52 गांवों से होकर निकलेगी, किसानों पर होगी नोटों की बारिश 

घुघुली से महराजगंज तक बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन 
 
 

रेलवे विभाग द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में नई रेलवे लाइन को मंजूरी दे रहा है। जहां पर काफी रेलवे लाइनों को बिछाने का काम चल रहा है, वहीं कुछ रेलवे लाइन को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी है  और इनके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है।

केंद्र सरकार द्वारा घोषित इस रेलवे लाइन में उत्तरप्रदेश के घुघुली-महराजगंज  है। यह रेलवे लाइन वाया आनंदनगर से होते हुए निकलेगी। रेलवे विभाग ने इसके भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रेल लाइन के लिए 52 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

हालांकि रेलवे ने पहले चरण में 29 गांवों का सर्वे पूरा कर लिया है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। रेलवे द्वारा जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण में आई है उसका मुआवजा दिया जा रहा है। इसमें सिसवा अमहवा जैसे कुछ गांवों के किसानों को 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का मुआवजा दिया गया है।

मुआवजा वितरण के लिए किसानों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और जमीन से संबंधित दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं। ऐसे में रेलवे जिन 52 गांवों से निकलेगी, वहां के किसानों के ऊपर नोटों की बारिश होने वाली है। रेलवे विभाग द्वारा किसानों को पूरा मुआवजा दिया जा रहा है। 

इन 52 गांवों से होकर निकलेगी रेलवे लाइन 

रेलवे विभाग के अनुसार लगभग 52 किलोमीटर नई रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा। इस रेलवे लाइन की जितनी दूरी है, इसमें उतने ही गांवों की जमीन आती है। यह रेलवे लाइन 52 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें जोगिया, घुघुली खुर्द, घघरूआ खड़ेसर, रामपुर बल्डिहा, मटकोपा, बरवा चमैनिया, पिपरा मुंडेरी, पिपराइच उर्फ पचरुखिया,

हरपुर, विशुनपुर गबड़ुआ, धरमपुर, लक्ष्मीपुर, मनियार छपरा, अगया, कोदइला, दरौली, भिस्वा, शिकारपुर, वरवा विद्यापति, गौनरिया बाबू, रामपुर, सिसवा बाबू, मुजहना खुर्द, पड़री बुजुर्ग, सवना, बांस पार बैजौली, पिपरदेउरा, तरकुलवा महुअवा, रुद्रापुर, रुदौली भावचक, सिसवा अमहवा, पकड़ी नौनियां, रम्हौली, कांध, पिपरा रसूलपुर, जंगल दुधई उर्फ चेहरी, रामनगर,

खजुरिया, महदेवा, गोबिंदपुर, गोपलापुर, रूनुआ, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, अलहदिया महदेवा, गोपलापुर, कम्हरिया बुजुर्ग, सेमराडाड़ी, मथुरा नगर और सिधवारी गांवों के बीच से होकर यह रेल लाइन गुजरेगी।