{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Ring Road : हरियाणा के इस शहर में 13 किमी लंबा फोरलेन रिंग रोड का होगा निर्माण इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, सरकार ने राशि की मंजूर 

रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 75 करोड़ राशि मंजूर की है।
 

हरियाणा के अधिकतर शहरों के बाहर से रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसमें अधिकतर जिलों में रिंग रोड के निर्माण का हिस्सा खाली पड़ा हुआ है। ऐसी ही स्थिति भिवानी शहर की है। जहां पर 45 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर तीन तरफ करीब 34 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा होने को है।

शेष तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड तक 10.45 किलोमीटर का निर्माण कार्य अगले साल शुरू हो जाएगा। इस रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 75 करोड़ राशि मंजूर की है। रोहतक रोड से तिगड़ाना मोड़ व तिगड़ाना मोड़ से लोहारू बैंड रिंग रोड बाइपास के निर्माण पर लगभग 225 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है। इस बाइपास पर दो आरओबी भी बनाए जाएंगे।

यह रिंग रोड बाइपास करीब 34 किलोमीटर लंबा होगा। यह रिंग रोड बहुपास गांव देवसर, दिनोद, बापोड़ा, राजपुरा, खरकड़ी, कालुवास, गुजरानी और निनान की आबादी से बाहर बनाया जा रहा है। इस 34 किलोमीटर में से 13 किलोमीटर के रोहतक रोड़ से हांसी रोड़ तक के हिस्से का कार्य चल रहा है। इस पर लगभग 150 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है।

जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा व सिंकदरपुर से बाइपास निकलेंगे

निर्माणाधीन भिवानी-हांसी फोरलेन मार्ग पर गांव जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा व सिंकदरपुर से बाइपास रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। जाटू लोहारी बाइपास का कार्य तो पूरा भी हो चुका है। जबकि बवानी खेड़ा व सिकंदरपुर बधपास का कार्य चल रहा है। इस भिवानी-हांसी मार्ग को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर तक है। नए साल में क्षेत्रवासियों को इस मार्ग की सौगात मिल जाएंगी।

इस मार्ग पर तीन गांवों में बाइपास भी बनाए

निर्माणाधीन भिवानी-हांसी फोरलेन मार्ग पर गांव जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा व सिंकदरपुर से बाइपास रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। जाटू लोहारी बाइपास का कार्य तो पूरा भी हो चुका है। जबकि बवानी खेड़ा सिकंदरपुर बाइपास का कार्य चाल रहा है। इस भिवानी-हांसी मार्ग को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर तक है। नए साल में क्षेत्रवासियों को इस मार्ग की सौगात मिल जाएंगी।

शहर में रोहतक रोड से हांसी रोड तक के रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले साल जनवरी से राहगीरों को सुगमता होगी। इसके आसपास शहर के विस्तार की संभावनाएं भी बढ़ेगी। यहां रोहतक रोड से हांसी रोड, जीद रोड व महम रोड जाने वाले वाहन आसानी से इस रिंग रोड बाइपास के रास्ते आसानी से सफर कर सकेंगे।

रिंग रोड के आसपास शहर के विस्तार की संभानाएं बढ़ेंगी

इसी तरह से हांसी रोड, जींद रोड से आने वाले वाहन आसानी से रोहतक रोड स्थित निनान के पास पहुंच जाएंगे। इससे वाहन चालकों का लगभग एक घंटे का समय बचेगा। इसी तरह से लोहारू रोड से दादरी रोड होते हुए रोहतक रोड पहुंचने वाले वाहन चालकों को भी महम रोड या जींद रोड पहुंचने में परेशानी नहीं होगी।

वहीं लोहारू रोड से हांसी रोड तक के रिंग रोड का निर्माण होने के बाद तो लोहारू रोड व दादरी रोड़ से आने वाले व हांसी रोड़ व जींद रोड जाने वाले वाहनों का सीधे रूप से लाभ मिलेगा। उन्हें भिवानी में तोशाम बाइपास के रास्ते हांसी रोड पहुंचने की जरूरत नहीं सोगी। रिंग रोड के कार्य पूरा होने से जहां राहगीरों का रास्ता सुगम होगा वहीं लगभग आधे घंटे की बचत भी होगी।