{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Road Construction : हरियाणा की सड़के होगी फर्राटेदार, 4227 सड़कों का एक साथ होगा निर्माण 

राज्य की 9 हजार 410 किलोमीटर की 4 हजार 227 सड़कों की कार्पेटिंग और निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। इनमें वे 110 सड़कें भी शामिल हैं, जिनके टेंडर होने उपरांत वर्क अलाट हो चुके हैं
 

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की सभी सड़कों का चकाचक करने का निर्णय लिया है। इसलिए हरियाणा की सड़कों पर बिना किसी बाधा के वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। रविवार को हिसार से रविवार को प्रादेशिक सड़क उत्थान योजना शुरू होने जा रही है। इसके तहत राज्य की 9 हजार 410 किलोमीटर की 4 हजार 227 सड़कों की कार्पेटिंग और निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।

इनमें वे 110 सड़कें भी शामिल हैं, जिनके टेंडर होने उपरांत वर्क अलाट हो चुके हैं। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी इन कार्यों का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा की काफी सड़क लंबे समय से निर्माण नहीं होने के कारण जर्जर हो चुकी है और हादसों की संख्या बढ़ गई है।

हरियाणा सरकार की तरफ से लोगों को राहत देते हुए इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। हालांकि हरियाणा में नेशनल हाईवे को एनएचएआई की तरफ से देखा जा रहा है।

मानसून शुरू होने से पहले चला था मरम्मत का बड़ा अभियान

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए मानसून सत्र से पहले विशेष प्रयास किए थे। इसके तहत मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुणवता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तब सभी जिलों के अधिकारियों को 15 जून 2025 तक सभी मरम्मत कार्य पूरे करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा इस डेडलाइन में काम न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। अब सत्र समापन पर ये प्रोजेक्ट आरंभ होगा।

विभागों को ये जिम्मेदारी

लोक निर्माण विभाग: 2,285 सड़कों का निर्माण करेगा
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण  549 सड़कें बनाएगा
शहरी स्थानीय निकाय विभाग 347 सड़कों का निर्माण करेगा
पंचायती राज  276 सड़कें बनाएगा
एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड सड़कों का निर्माण करेगा 498
एचएसआइआइडीसी 272 सड़कों का निर्माण करवाएगा।