{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Transfer Policy : नई ट्रांसफर पोलिसी में 23 श्रेणियों की बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों की मुसीबत बढ़ी, बनाया यह नया नियम 

नई ट्रांसफर पोलिसी के तहत नियमों को पूरा करने में गुरुजी के पसीने छूटने शुरू हो गए है। खासकर जो गुरुजी हृदय, कैंसर, एड्स, डायलिसिस संबंधित 23 श्रेणियों की बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें अब दोबारा से प्रमाणित प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
 

नई ट्रांसफर पोलिसी के तहत नियमों को पूरा करने में गुरुजी के पसीने छूटने शुरू हो गए है। खासकर जो गुरुजी हृदय, कैंसर, एड्स, डायलिसिस संबंधित 23 श्रेणियों की बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें अब दोबारा से प्रमाणित प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

खास बात है कि इस प्रमाणित प्रमाण पत्र पर अब सीएमओ की मुहर मान्य नहीं होगी। गुरुजी को अब अपनी बीमारी की प्रमाणिकता के लिए प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के अधिकारी की मुहर लगवानी अनिवार्य होगी। सरकार ने प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों की पैनल लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनके अधिकृत नोडल अधिकारी की ही मुहर मान्य मानी जाएगी।

अन्यथा वे ट्रांसफर पालिसी के तहत फेरबदल का फायदा नहीं उठा पाएगा। शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है। साथ ही डीईओ-डीईईओ को स्पष्ट कर दिया है कि वे उपरोक्त नियमों की पालना अनिवार्यता रूप से करवाएं अन्यथा जवाबदेही उनकी रहेगी।

इसलिए पड़ी इस नियम की जरूरत 

शिक्षा निदेशालय को शिकायत मिल रही थी कि कुछ गुरुजी हृदय, कैंसर, एड्स, डायलिसिस संबंधित 23 श्रेणियों की बीमारी के प्राथमिक चरण से जूझ रहे हैं लेकिन समय के अनुसार बीमारी भी नियंत्रित हो चुकी है, या फिर स्थिति के अनुसार सुविधाएं नहीं ली जा सकती उसमें गुरुजी फायदा ले रहे थे।

ये फायदा उन्हें सीएमओ कार्यालय की तरफ से मिल रहा था। जिनकी मुहर लगने के बाद गुरुजी बीमारी से जूझने वाले सुविधाओं का लाभउठा रहा था। लेकिन अब नई पालिसी के तहत सीएमओ की मुहर उपरोक्त प्रमाण पत्र पर मान्य नहीं होगी। सरकार के इस फैसले से सीएमओ को भी राहत मिलेगी। उसके कार्य का बोझ कुछ कम हो पाएगा।

सरकार की ओर से जारी पैनल चिकित्सा संस्थान

 रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा :  डाक्टर कुंदन मित्तल

सोनीपत स्थित खानपुर कलां बीपीएसजीएमसी : डाक्टर अरविंदर पाल सिंह

नूंह स्थित एसएचकेएमजीएमसी : डाक्टर एसएम नाइक

करनाल स्थित केसीजीएमसी : डाक्टर निवेश अग्रवाल

फरीदाबाद स्थित एसएबीवीजीएमसी :  डाक्टर अमनदीप

भिवानी स्थित पंडित एनआरएसजीएमसी : डा. धीरज परिहार

नारनौल स्थित एमसीजीएमसी : डा. लोकेंद्र

फरीदाबाद स्थित इएसआईसी : डा. संदीप

अग्रोहा स्थित एमएएमसी हिसार : डा. आशुतोष शर्मा