{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Look Highway : एनएचएआई 14.50 किमी लंबे नेशनल हाईवे को देगा नया लुक, हरियाली के साथ दिखाई देगी संदेशप्रद पेंटिंग

संस्कृति की झलक दिखने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का किया चयन 

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा देश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने के बाद उनको सुंदर व हरियालीयुक्त बनाने का फैसला लिया है। जहां पर एनएचएआई द्वारा नेशनल हाईवे पर जहां पौधे लगाकर उनको हरियाली की जाएगी, वहीं संस्कृति की झलक दिखाने के लिए नेशनल हाईवे पर संदेशप्रद पेंटिंग बनाई जाएगी।

इसी योजना के तहत एनएचएआई द्वारा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का चयन किया गया है। एनएचएआई इस हाईवे के किनारे पर संस्कृति की झलक दिखाती व संदेशप्रद पेंटिंग बनाई जाएगी। इसके अलावा हरियालीयुक्त बनाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए एनएचएआई की टीम स्थान चिह्नित कर रही है।

एनएचएआई के अनुसार 14.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर अक्षरधाम मंदिर से लेकर लोनी बॉर्डर तक संदेशप्रद पेटिंग बनाई जाएगी। इसके लिए एनएचएआई ने यमुना बैंक, ललिता पार्क, रमेश पार्क, गीता कालोनी, गांधी नगर,

उस्मानपुर पुश्ते से गांवड़ी तक दीवारें और भूमि पर पेटिंग की जाएगी। दीवारों वाले हिस्से पर देश की संस्कृति की झलक, पर्यावरण संबंधी पेंटिंग बनवाई जाए। इसी तरह भूमि पर फूलों वाले पौधे लगाए जाएं। ताकि हाईवे को सुंदर बनाया जा सके।

गंदगी से मिलेगा छुटाकारा

हाईवे के किनारे जिन स्थानों पर पहले शौचालय व यूरिनल हुआ करते थे, एनएचएआई उन स्थानों पर यह सुविधा देने पर भी मंथन कर रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से डिवाइडर और किनारे पर लोहे की ग्रिल लगा दी गई हैं, लेकिन कुछ अन्य स्थानों पर भी इनको लगाने का निर्णय लिया गया है।