{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Panipat Power Cut : पानीपत के अधिकतर एरिया में आज रहेगी बिजली गुल, निगम ने जारी किया नोटिस 

 

पानीपत शहर में बिजली लाइन की मरम्मत के चलते शहर के अधिकतर एरिया में बिजली गुल रहे वाली है। बिजली निगम की तरफ से कट को लेकर उपभोक्ताओं को पहले ही सूचित कर दिया है। जहां पर मैसेज के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली कट से संबंधित जानकारी दी गई है।

बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार पानीपत के सेक्टर-29 से जुड़े निजी फोड़ा संजय हॉस्पिटल व एसटीपी की बिजली सुबा 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
11 केवी निजी फोडर डालर, सनौली रोड इंडस्ट्री, विकास गर्ग, एमके स्पिनिंग, एएसएम, फेज-॥ गुप्ता, निर्मल व 33 केयी सनौली रोड इंडस्ट्री की बिजली सुबह 11 से दोपहर एक बजे बंद रहेगी
11 केवी निजी फीडर संजय हॉस्पिटल, हिमसागर, वर्धमान, जेआर खत्रा, शिवानी, रिवेरा, गोल्डन टेक्सो, शिव शर्मा, हैंडफेव, निंबरी व सेक्टर-29 पार्ट-1 की बिजली सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चंद रहेगी।
- सेक्टर-24, एकता विहार कॉलोनी, उक्षा रोड एरिया, आर्य नगर, 11 केवी निजी फीडर अमृत कोटेकर, लखीना हैंडलूम व आसपास की बिजली मुबा 9. से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
11 क्यों निती फीडर प्रशांत, नमो नने, राधे-2, स्वास्तिक, बालाजी, सेक्टर-25 पार्ट-2, सेक्टर-25 पार्ट-3. सेक्टर-11/12, गणपति, सबैल रोड, भीम गोडा एरिया, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बलजीत नगर व आसपास की बिजली भी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
गांव मोहाली, बबैल, सनौली, नवदापार, उद्याखेड़ी, काला अंब, राजाखेड़ी, गढ़ी बेसिक, राणा माजरा, धनसौली, 11 केवी निजी फीडर कुराड़ फार्म, शिव शेरा, मोहन स्पिनिंग, हनुमान मंदिर व विजयची की बिजली सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
दोपहर 2:15 से शाम 6:15 बजे तक उरलाना, सीक, अटावला, दरियापुर नहापार, पाथरी, 11 केवी निजी फीडर स्काई लार्क, मानससरोवर, मलिक हेचरी व आसपास की बिजली बंद रहेगी।