{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Madhepura News: अपहृत बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया बरामद, 5 गिरफ्तार

 

RNE Network.

 मधेपुरा के भागीपुर गांव से अपहृत 2 साल के बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे में पूर्णिया से सकुशल बरामद किया। पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए। मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर नरथुआ गांव से रविवार की शाम अपहृत दो वर्षीय बालक विष्णु को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पूर्णिया जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मामला यह है :

पुलिस के अनुसार, रविवार की शाम विष्णु अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद परिजनों को फोन कर ₹5 लाख की फिरौती की मांग की गई। घटना के तुरंत बाद आलमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी निगरानी एवं गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चे को पूर्णिया से सुरक्षित बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों में तीन मधेपुरा, एक खगड़िया और एक पूर्णिया जिला निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस सफलता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।