{"vars":{"id": "127470:4976"}}

रेल मंत्री ने अगले साल में बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की

 

RNE Network.

भारतीय राजनीति में चुनावों के समय विपक्ष जिस मुद्दे को कुछ वर्षों से प्रमुखता से उठा रहा है, वह मुद्दा है बुलेट ट्रेन का। मोदी सरकार ने जापान के सहयोग से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की थी, मगर वो अब तक चल नहीं पाई थी।

अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन चलने की घोषणा की है। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा है कि भारत को उसकी पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को मिल जाएगी। घोषणा के बीच मजाकिया अंदाज में तंज करते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि अगले साल बुलेट ट्रेन आ जायेगी, टिकट खरीद लिजिये।