{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan IAS Transfer : नए मुख्य सचिव श्री निवासन के ज्वॉइन करने के बाद राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल!

 

RNE, NETWORK .

प्रदेश की भजन लाल सरकार ने देर रात अपने प्रशासनिक अमले में भारी फेर बदल किया है। सरकार ने 48 IAS अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया है जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल के ACS शिखर अग्रवाल का नाम भी शामिल है। शिखर को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है वहीं IAS अखिल अरोड़ा अब मुख्यमंत्री के ACS का पदभार संभालेंगे। राजस्थान में नए मुख्य सचिव श्री निवासन के पदभार ग्रहण करने के बाद इस लिस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है ।

जानिए किसे, कहां मिली जिम्मेदारी :