श्रीसांवलियाजी मंदिर के भंडार से निकले 12.35 करोड़ रुपये, दो महीनें बाद खुला भंडार, आज भी जारी रहेगी गिनती
Nov 20, 2025, 08:32 IST
RNE Network.
चितौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर का बुधवार को दो महीनें बाद भंडार खोला गया। दीपावली के कारण पिछले 2 महीनें से भंडार नहीं खोला गया था।
गणना के पहले दिन दान पेटियों से 12 करोड़ 35 लाख रुपये निकले। भंडार की राशि की गणना आज भी जारी रहेगी। इस बार दो महीने बाद राशि की गणना हो रही है इसलिए माना जा रहा है कि राशि बहुत अधिक होगी।