संजय कपूर की संपत्ति विवाद में नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में जवाब मांगा, पत्नी प्रिया की याचिका पर सुनवाई
RNE Network.
दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच हुए तलाक के मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों की प्रमाणित कॉपियां मांगी है।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा कपूर को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने करिश्मा से दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। यह विवाद संजय कपूर की करीब 30, 000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर है। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई जारी है।
प्रिया की मांग का विरोध:
जस्टिस ए एस चंदुरकर की बेंच ने चेम्बर में प्रिया की याचिका सुनी। करिश्मा के वकीलों रवि शर्मा और अपूर्व शुक्ला ने प्रिया की याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रिया इस समझौते से जुड़ी पक्षकार नहीं है। इसलिए उन्हें तलाक से जुड़े दस्तावेज न दिए जाएं।