{"vars":{"id": "127470:4976"}}

School Holiday : शिवरात्रि पर छात्रों की मौज, स्कूलों की आठ दिन रहेगी छुट्टी 

कावड़ यात्रा को देखते हुए तीन राज्य में लिया गया फैसला 
 

शिवराित्र इस बार विद्यार्थियों के लिए छुट्टी के रूप में खुशी लेकर आई है। शिवरात्रि पर चल रही कावड़ यात्रा के चलते स्कूलों की लगातार आठ दिन की छुट्टी कर दी है। आठ दिनों की छुट्टी के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। स्कूलों में छुट्टी का फैसला एक राज्य का नहीं, बल्कि तीन राज्यों के जिला प्रशासन द्वारा लिया है।

कावड़ यात्रा के दौरान उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश  और उत्तराखंड में भारी जाम लग रहा है। इसके कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थी जाम में फंसे रहते है। इसलिए कावड़ यात्रा का देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने 23 जुलाई तक का अवकाश घोषित कर दिया है। यह फैसला सरकारी व निजी दोनों स्कूलों पर लागू रहेगा।

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर किसी ने स्कूल ने प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं की तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में कह सकते है कि इस बार शिवरात्रि छोटे बच्चों के लिए छुट्टी के रूप में खुशी लेकर आया है। 

इन जिलों में रहेगी छुट्टी 

कावड़ यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा शिवभक्त मुजफ्फरनगर से होकर निकलते है। इसलिए प्रशासन ने यहां पर 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए है। इसमें यूपी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूल सीबीएसई व आईसीएसई के स्कूल शामिल रहेंगे। छुट्टी के जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी स्कूल ने आदेशों की अवहेलना की तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। 

हरिद्वार में भी स्कूलों की रहेगी छुट्टी 

शिवरात्रि पर्व पर सबसे ज्यादा भीड़ अगर है तो वह हरिद्वार में है। इसलिए ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने जिले में 14 से 23 जुलाई तक सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसमें सरकारी और निजी स्कूल, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी व प्राविधिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।

उज्जैन में हर सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद 

इसी तरह मध्यप्रदेश के उज्जैन में 11 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को छुट्टी घोषित की है।  सोमवार के दिन महाकाल के भक्तों की ज्यादा भीड़ रहती है। इसके कारण स्कूलों में बच्चों को आने व जाने में परेशानी होती है। हालांकि आदेश में कहा गया कि सोमवार की बजाए बच्चों की कक्षा रविवार को लगाई जाएगी, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। 

पौड़ी (यमकेश्वर ब्लॉक)

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड में 23 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी निजी शिक्षण संस्थानों पर भी यह आदेश प्रभावी रहेगा।

बदायूं में भी इन दिनों में रहेगी छुट्टी 

बदायूं में स्कूलों में शनिवार और सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। यह व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू रहेगी। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, 19-21 जुलाई, 26-28 जुलाई और 2-4 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।