{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कैंची धाम के नीम करोली बाबा की गाथा,  20 भाषाओं में यह वेब सीरीज ' संत ' बनाई जा रही है

 

RNE Network.

उत्तराखंड में कैंची धाम के बारे में पूरा देश जानता है। इस चर्चित धाम पर देशभर से हर महीनें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है। ये भक्त नीम करोली बाबा के धाम पर शीश नवाने आते है। लोगों की इस धाम में गहरी आस्था है।

नीम करोली बाबा के चमत्कारों के बारे में सबने सुना है। उन्हें हनुमान जी का सिद्ध अवतार माना जाता है। अब उनकी कहानी पूरी दुनिया को एक वेब सीरीज के रूप में देखने को मिलेगी। कैंची धाम वाले नीम करोली बाबा पर 20 भाषाओं में ' संत ' नाम से सीरीज बन रही है। इसमें एआइ की मदद ली जाएगी
 

साथ ही इसमें लाइव - एक्शन सिनेमैटिक शूट और हाई एंड वीएफएक्स भी भरपूर होंगे।