{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मतदाता सूचियों से मृतकों के नाम तत्काल हटाने का काम शुरू, आवेदन देखकर राज्य में मतदाता सूचियों को किया जा रहा अपडेट

 

RNE Network.

बिहार में बड़ी तादात में मतदाता सूचियों से नाम काटने को लेकर बवाल के बाद अब देशभर में मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन में नया कॉलम जोड़ा जा रहा है।
 

राजस्थान में इसकी शुरुआत हो गयी है, मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र ( एपिक ) नम्बर पूछा जा रहा है। इसके आधार पर निर्वाचन अधिकारी नियमित तौर पर इन आवेदनों को खंगाल के मतदाता सूचियों से मृत लोगों के नाम हटा रहे है।
 

देख रहे है आवेदन
 

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय ने निर्वाचन अधिकारियों को यूजर आईडी व पासवर्ड दे दिए है, जिसके माध्यम से वे मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों को खंगाल रहे है।
इनमें दिए गए एपिक नम्बर के आधार पर मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। अब तक निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों - कर्मचारियों को एपिक नम्बर खोजना पड़ रहा था। मृत्यु प्रमाण पत्र के नए आवेदन से निर्वाचन अधिकारियों की यह समस्या दूर हो गयी है।