{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Power cut free : हरियाणा के 40 गांवों में नहीं लगेगा बिजली कट, मुंबई से दस करोड़ का ट्रांसफार्मर लाकर किया स्थापित 

 

गर्मी व सितंबर माह में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो जाते है। जहां पर बिजली की डिमांड बढ़ने के साथ लोड बढ़ने के कारण कट लगने शुरू हो जाते है। यह परेशानी हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा आती है, लेकिन हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएनएल) ने इन बिजली कटों से राहत दिलाने के लिए अहम कदम उठाया है।

इसके तहत रेवाड़ी के 220 केवी सब-स्टेशन कृष्ण नगर (लूला अहीर) में 10 करोड़ की लागत से मुंबई से लाकर 100 मेगावोल्ट एम्पीयर (एमवीए) क्षमता का एक नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस नए ट्रांसफार्मर के लगने से अब जिले के 40 से अधिक गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी, जिससे होने वाली बिजली कटौती से बड़ी राहत मिलेगी।

220 केवी कृष्ण नगर सब-स्टेशन की कुल क्षमता अब 300 एमवीए से बढ़कर 400 एमवीए हो गई है। यह सब-स्टेशन अब पहले से भी अधिक गांवों को बिजली दे सकेगा, जो फिलहाल 100 से अधिक गांवों को सीधी बिजली आपूर्ति कर रहा है। निगम के मुताबिक, पहले मेंटेनेंस और ब्रेक डाउन के समय नहरी फीडरों की सप्लाई काफी प्रभावित होती थी, जिससे किसानों और आम जनता दोनों को परेशानी होती थी।

अब इस नए ट्रांसफार्मर से लोड संतुलित हो जाएगा और नहरी सप्लाई भी बेहतर होगी, जिससे सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। इसके लिए पिछले दिनों रेवाड़ी एक्सईएन संजय यादव, गुरुग्राम एक्सईएन अमित मान, सिविल एक्सईएन अनिल के नेतृत्व में एईई सोनू यादव, एसडीओ प्रदीव कुमार, नीतिन, मुकेश, एसएसई सुभाष चंद, जेई राहुल, रामभगत, कंपनी इंजीनियर जितेन्द्र, त्रभूवन यादव की टीम ने काम शुरु किया था, जो ट्रांसफार्मर को संचालित कर दिया है।