हरियाणा के इन शहर को जिला बनने की उम्मीद को झटका, अब यह दो शहर बनेंगे जिला
New Districts Formed : हरियाणा में पिछले एक साल से पांच नए जिले बनने की चर्चा चल रही है और कई शहरों से जिला बनाने की मांग उठ रही है। सरकार द्वारा चार मंत्रियों की कमेटी बनाई हुई है। इस कमेटी में पांच नए जिले बनाने की चर्चा हुई थी। इस कमेटी में हिसार जिले से अलग हांसी, सिरसा जिला से डबवाली, करनाल जिले से असंध, जींद जिले से सफीदों और सोनीपत जिले से गोहाना को जिला बनाने का प्रस्ताव मिला था।
हालांकि शुरुआत में सफीदों को जिला बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं था, लेकिन सफीदों को जिला बनाने की मांग उठी थी। इस पर प्रशासन की तरफ से सफीदों को जिला बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जहां पर कमेटी की तरफ से प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। लेकिन अब बात सामने आ रही है कि फिलहाल तीन शहरों को जिला बनाने का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इनको जिला बनाने के लिए काफी काम करने की जरूरत है, लेकिन हिसार जिले के हांसी व सोनीपत जिले के गोहाना फिलहाल जिला बनाने के सभी मानकों को पूरा कर रहा है।
इसलिए फिलहाल सरकार इन दोनों शहरों को जिला बनाने पर विचार कर रही है, हालांकि बाकि बचे हुए सफीदों, डबवाली, असंध पर भी कमेटी काम कर रही है। इसके लिए संबंधित जिलों से प्रस्ताव मांगे गए है और यहां पर जिला बनाने की संभावनाएं तलाशी जा रही है, क्योंकि जिला बनाने के लिए अलग से लघु सचिवालय चलाने की सुविधाएं होनी चाहिए।
इसके अलावा जिला बनाने के लिए जनसंख्या, तहसील व उपमंडल की संख्या व कितने गांव जमीन आती है, इस तरह की प्रक्रिया को पूरा करना है। ऐसा नहीं है कि कमेटी इन पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन हरियाणा सरकार पर जनसंख्या जनगणना शुरू होने से पहले इस पूरी प्रक्रिया को करना है। इसलिए सरकार चाहती है जिन जिलों का लगभग काम पूरा हो चुका है, उनको पहले बना दिया जाए। इसमें हांसी व गोहाना दो शहर है इसमें उनका नंबर आ रहा है।
इस माह में कमेटी फिर होगी बैठक
हरियाणा में नए जिले बनाने के गठित कमेटी के चेयरमैन मंत्री कृष्ण पंवार ने जुलाई माह में ही नए जिले बनाने के लिए कमेटी की बैठक बुलाई है। हरियाणा सरकार ने भी इस कमेटी का कार्यकाल को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस समय के दौरान कमेटी ने नए जिले बनाने को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को देना है।
कार्यकाल बढ़ाने की ये रही वजह
भारत के महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने हाल ही में प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं में बदलाव के लिए 31 दिसंबर तक समय बढ़ा दिया है। इसको लेकर उनकी तरफ से हरियाणा के मुख्य सचिव को लेटर भी लिखा गया था, इस लेटर में अगले साल फरवरी यानी 2026 में जनगणना का काम शुरू होगा। जिसके चलते पहली जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
प्रदेश में बनेगी नए तहसील व उपमंडल
जिला गठन के लिए बनाई गई कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि नए जिले बनाने के साथ कमेटी द्वारा उपमंडल, उपतहसील और नई तहसीलें बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें जिले के साथ उप तहसील, तहसील, उपमंडल का गठन किया जाएगा।