{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Toll Expensive : द्वारका एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों का लगेगा दस गुना टोल, हरियाणा के वाहनों का सफर भी हुआ महंगा 

दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले वाहन चालकों को दोनों टोल प्लाजा से गुजरते वक्त फास्टैग के जरिए तय शुल्क देना होगा। हालांकि वाहन चालकों को कुछ छूट भी दी जाएगी।
 

द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहन निकलने वाले चालकों को अब इस पर सफर महंगा पड़ने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) 9 नवंबर से बिजवासन टोल प्लाजा पर टैक्स को शुरू कर दिया है। ऐसे में इस मार्ग से निकलने वाहनों को ज्यादा टोल देना पड़ेगा। एनएचएआई के अनुसार, अब दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले वाहन चालकों को दोनों टोल प्लाजा से गुजरते वक्त फास्टैग के जरिए तय शुल्क देना होगा।

हालांकि वाहन चालकों को कुछ छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा नोटोफिकेशन जारी किया गया है कि अब इस टोल से क्षमता से ज्यादा वजन लेकर निकलने वाले वाहन चालकों की मुसीबत को बढ़ा दिया है। अगर किसी वाहन का क्षमता से अधिक वजन लोड मिला तो उसको निर्धारित टोल रेट से 10 गुना ज्यादा चार्ज लिया जाएगा और अतिरिक्त वजन हटाने के बाद उसे आगे जाने दिया जाएगा।

कितना वसूला जाएगा टोल?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर बिजवासन प्लाजा और खेड़की दौला टोल के बीच ज्वाइंट व्यवस्था लागू की है। अगर कोई वाहन 24 घंटे के भीतर एक ही दिशा में दोनों टोल से गुजरता है, तो उसे दूसरे टोल पर सिर्फ अंतर की राशि देनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया फास्टैग से ऑटोमेटिक हो जाएगी, जिससे यात्रियों से कोई अतिरिक्त वसूली न हो सके।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर करीब 29 किमी की दूरी तय करने के लिए वाहन चालकों (कार, जीप या वैन) को 220 रुपये टैक्स देना होगा। वहीं, 24 घंटे में आने-जाने पर 330 रुपये का टोल देना होगा। इसके अलावा टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में आने वाले लोगों के लिए मासिक पास का प्रावधान किया गया है। इस एरिया के वाहन चालक 340 रुपये में लोग पूरे महीने एक्सप्रेसवे की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

ये होगा नियम

मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि अगर कोई वाहन बिजवासन प्लाजा पहले पार करता है, तो उसे लागू टोल चार्ज देना होगा। इसके बाद अगर वो उसी दिशा में खेड़की दौला प्लाजा पार करता है, तो उसे कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, अगर कोई वाहन चालक पहले खेड़की दौला प्लाजा पार करता है, तो उसे वहां पर टोल चार्ज देना होगा। इसके बाद बिजवासन टोल पार करते समय अंतर राशि का भुगतान करना होगा।

साफ शब्दों में कहें, जो वाहन (कार, जीप या वैन) खेड़की दौला टोल प्लाजा से होकर द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली जाएंगे। उन्हें बिजवासन टोल प्लाजा पर सिर्फ 125 रुपये देने होंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे के 220 रुपये टोल में से खेड़की दौला प्लाजा पर दिए 95 रुपये कम हो जाएंगे। इसी तरह कमर्शियल वाहनों पर भी ये नियम लागू होगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर कितना चार्ज

कार, जीप वैन या हल्के वाहन

सिंगल जर्नी- 220
एक दिन में डबल ट्रिप- 330
50 यात्राओं का मासिक पास- 7360

हल्का कमर्शियल वाहन, मिनी बस

सिंगल जर्नी- 355
एक दिन में डबल ट्रिप- 535
50 यात्राओं का मासिक पास- 11890

बस या ट्रक (दो एक्सल)

सिंगल जर्नी- 745
एक दिन में डबल ट्रिप- 1120
50 यात्राओं का मासिक पास- 24915

खेड़की दौला प्लाजा पर बढ़े रेट

कार, जीप वैन या हल्के वाहन
सिंगल जर्नी- 95
एक दिन में डबल ट्रिप- 145
50 यात्राओं का मासिक पास- 3240

हल्का कमर्शियल वाहन, मिनी बस

सिंगल जर्नी- 155
एक दिन में डबल ट्रिप- 235
50 यात्राओं का मासिक पास- 5230