पश्चिमी बंगाल में मिले निपाह के दो केस, जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्रालय एक्टिव हुआ
Jan 13, 2026, 10:28 IST
RNE Network.
भारत मे निपाह के दो केस मिलते ही चिंता बढ़ गयी है। इस वायरस को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस वायरस को लेकर पहले से ही सतर्क है और उसने देश भर में इसको लेकर सजग रहने को कहा हुआ था।
पश्चिमी बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए है। ये केस बारासात के एक निजी अस्पताल में मिले है। यहां एक पुरुष और महिला नर्स में संक्रमित होने के लक्षण दिखे है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने नेशनल जॉइंट आउटब्रेक रिस्पॉन्स टीम बनाई है।