हरियाणा का दिल से निकलेंगे दो जिले, बंट जाएगा तीन भागों में, यह गांव जाएंगे दूसरे जिलों में
हरियाणा सरकार द्वारा पांच जिले बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें सरकार द्वारा गठित कमेटी द्वारा हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना को नया जिला बनाने की घोषणा की है। बनाए जा रहे इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा प्रभावित हरियाणा का दिल कहलाने वाले जींद जिला होगा। जींद जिला हरियाणा के पुराने जिलों में शामिल है, लेकिन सफीदों को जिला बनाने के साथ-साथ गोहाना में भी जुलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा सफीदों विधानसभा के भी कुछ गांवों को गोहाना से जोड़े जाने का प्रस्ताव है। ऐसी स्थिति में जींद जिला तीन भागों में बंट जाएगा। जींद जिला राजनीतिक तौर पर भी अहम है और किसी भी राजनीति दल की शुरुआत जींद जिले से होती है। लेकिन इससे दो नए जिले निकलने के बाद यहां की भौगोलिक स्थिति ही बदल जाएगी और जींद जिला तीन टुकड़ों में टूट जाएगा।इसके बाद इस जिले का जो प्रभाव प्रदेश की राजनीति में होता है वह बेअसर हो जाएगा।
प्रदेश में नए जिले बनाने के लिए सरकार ने फिर से प्रक्रिया जारी है। इसके तहत संबंधित जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी के तहत गोहाना व सफीदों को भी नया जिला बनाने की बात जोरशोर से चल रही है। गोहाना के नया जिला बनने पर जींद जिले के जुलाना व सफीदों उपमंडल के 29 से अधिक गांवों को गोहाना मिलाया जा सकता है।
हालांकि, प्रशासन ने पहले कसे ही इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर रखी है।हालांकि शुरुआत में सफीदों के 22 गांवों व जुलाना के सात गांवों को गोहाना में शामिल करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब सफीदों को ही जिला बनाने की चर्चा चल रही है। ऐसी स्थिति में सफीदों के कुछ गांव गोहाना जिले में जाने से बच सकते है और इसकी जगह पर जुलाना हलके के गांवों को गोहाना में जोड़ने की संख्या बढ़ जाएगी।
जुलाना उपमंडल के इन गांवों का नाम सूची में शामिल : गोहाना
सफीदों को जिला बनाने की चर्चा से पहले जुलाना उपमंडल के सात गांव इसमें शामिल किए जाने की प्रशासन ने सिफारिश की थी। इसमें इनमें ढिगाना, नंदगढ़ लजवाना खुर्द, लजवाना कलां, सिरसा खेड़ी, फतेहगढ़ व मेहरड़ा गांव शामिल हैं। हालांकि इन गांवों के लोग गोहाना में शामिल करने का विरोध कर चुके हैं।
सफीदों उपमंडल के इन गांवों की थी सिफारिश
सफीदों को जिला बनाने से पहले गोहाना जिले में सफीदों उपमंडल के गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव था। उपमंडल से 22 गांवों को चिह्नित किया गया था। इनमें अटा, कारखाना, हाट, हरीगढ़, ऐचरा खुर्द, सरफाबाद, ऐंचरा कलां, बारह कलां, बागडू खुर्द, , हाडवा, भागखेड़ा, सिवानामाल, भंभेवा, मालसरीखेड़ा, लुदाना, मोरखी, भिड़ताना, गांगोली, कलावती, बुटानी, होशियारपुरा शामिल थे।
हालांकि यह लिस्ट प्रशासन ने उस समय बनाई थी जब सफीदों जिला बनने की चर्चा नहीं थी, लेकिन अब सफीदों कमेटी की लिस्ट में आ चुका है। ऐसे में पिल्लूखेड़ा के आसपास के कुछ गांवों को गोहाना की बजाए अब सफीदों में मिलाया जा सकता है और गोहाना उपमंडल की सीमा से लगते हुए गांवों को फिर भी गोहाना में मिलाया जा सकता है।